सुंदरनगर। हिमाचल के मंडी जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। यह महिला अपने गांव की अन्य महिलाओं के साथ मंदिर में माथा टेकने के लिए जा रही थी। इसी बीच यह हादसे का शिकार हो गई। महिला की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया। वहीं सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई।
ट्रक की चपेट में आई महिला की मौत
मिली जानकारी के अनुसा यह हादसा मंडी जिला के सुंदरनगर में हुआ है। यहां सड़क पार कर रही एक महिला ट्रक की चपेट में आ गई। हादसा इतना भयानक था कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा किरतपुर.नेरचौक फोरलेन पर सुंदरनगर के अलसू चौक पर गुरुवार दोपहर के समय हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसे में महिला ट्रक के नीचे आने से बुरी तरह से कुचली गई थी।
यह भी पढ़ें: लाठीचार्ज के खिलाफ शिमला में फिर नारेबाजी, सरकार और पुलिस के खिलाफ रोष
ट्रक चालक ने पुलिस चौकी में किया सरेंडर
इस हादसे में जान गंवाने वाली महिला की पहचान 72 वर्षीय लक्ष्मी देवी पत्नी दयालु राम गांव चनोल डाकघर तलेली तहसील सुंदरनगर जिला मंडी के रूप में हुई है। वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक ने ट्रक को मौके पर ही खड़ा कर दिया और खुद पुलिस चौकी हैहर में जाकर सरेंडर कर दिया। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू की।
यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट का आदेश- ना किया जाए SP बद्दी इल्मा अफरोज का तबादला, जानें मामला
घर से पैदल मंदिर जा रही थी महिला
बताया जा रहा है कि लक्ष्मी देवी गांव की अन्य महिलाओं के साथ घर से पैदल ही मंदिर में माथा टेकने के लिए निकली थी। जब वह अलसू चौक पर पहुंची तभी सब्जी लेकर जा रहे ट्रक नंबर एचपी 32 बी 2689 की चपेट में आ गई। महिला ट्रक के टायर के नीचे बुरी तरह से कुचली गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक जोगिंद्र कुमार निवासी चैलचौक जिला मंडी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:नदी किनारे खेल रहे थे बच्चे और फिर कुछ ऐसा देखा कि चिल्ला उठे
क्या कह रही पुलिस
डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की अलसू फोरलेन चौक पर ट्रक की चपेट में आने से 72 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: प्लेनर मशीन पर काम करते पति को लगा करंट, छुड़ाने आई पत्नी भी झुलसी
सूचना मिलने पर डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण, थाना प्रभारी नानक चंद सहित डैहर पुलिस चौकी प्रभारी बृजलाल और अन्य पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर भेज दिया गया है। वहीं आगामी जांच की जा रही है।