सुंदरनगर। हिमाचल के मंडी जिला में आज सुबह सवेरे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में ड्यूटी पर जा रहे बैंक कर्मचारी की मौत हो गई। यह हादसा मंडी जिला के सुंदरनगर के बग्गी में हुआ है। हादसे में बाइक की एक ट्रक के साथ जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार बैंक कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई है।
सड़क हादसे में बैंक कर्मचारी की मौत
हादसे में जान गंवाने वाले शख्स की पहचान 32 वर्षीय इंद्रजीत कुमार पुत्र दूनी चंद निवासी घनयाड़ी गोहर के रूप् में हुई है। इंद्रजीत कुमार पंजाब नेशनल बैंक सुंदरनगर के पुराना बाजार शाखा में कार्यरत था।
यह भी पढ़ें: हिमाचल भाजपा के नेता को पुलिस ने पकड़ा: 27 लोगों के साथ पार्टी कर रहा था
इंद्रजीत कुमार आज भी सुबह अपनी बाइक पर सवार होकर ड्यूटी के लिए निकले थे। जब वह बग्गी में निजी कॉलेज के पास पहुंचे तो अचानक से उनकी बाइक की एक ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई।
घर से ड्यूटी के लिए निकला था बैंक कर्मचारी
टक्कर इतनी भीषण थी कि इंद्रजीत कुमार ट्रक के पिछले टायर के नीचे जा घुसे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: खेलते खेलते पानी के टैंक में जा गिरी दो साल की बच्ची, नहीं बचाया जा सका
डीएसपी सुंदरनगर भरत भूषण ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव अस्पताल भेज दिया है। वहीं आगामी जांच की जा रही है। ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल पहुंचा एक और नशा: ब्राउन शुगर के साथ दो लोग गिरफ्तार
हिमाचल से जुड़ी इस बड़ी खबर को भी पढ़ें
कार की टक्कर से बाइक सवार होमगार्ड जवान और उसके बेटे की मौत
हिमाचल के बिलासपुर जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक पिता पुत्र की मौत हो गई है। यह हादसा पंजाब के श्री आनंदपुर साहिब में हुआ है। जिसमें हिमाचल के होमगार्ड जवान और उसके साढ़े तीन साल के बड़े बेटे की मौत हो गई। होमगार्ड जवान बाइक पर सवार था। बाइक पर उसके साथ पत्नी और दो छोटे छोटे बच्चे भी सवार थे। इसी बीच अचानक से उसकी एक कार से जोरदार टक्कर हो गई।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें