#अपराध

October 26, 2024

हिमाचल: आबकारी विभाग ने पकड़ा देसी शराब का जखीरा, भर रखी थी पूरी जीप

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल में दिवाली के त्यौहार से पहले नशा तस्कर भी सक्रिय हो गए हैं। हालांकि पुलिस जगह जगह नाकाबंदी कर इन नशा तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर रही है। लेकिन फिर भी हिमाचल में नशे का कारोबार खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। ऐसा ही एक मामला अब हिमाचल के मंडी जिला से सामने आया है। यहां पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी है।

दिवाली से पहले सक्रिय हुए नशा तस्कर

दरअसल दिवाली का त्यौहार नजदीक आने पर कई बड़े व्यापारी बाहरी राज्यों से बिना बिल का लाखों का सामान लाते हैं और सरकार के राजस्व को चूना लगाते हैं। जिन पर कार्रवाई करने के लिए दिवाली के नजदीक आते ही राज्य कर एवं आबकारी विभाग की टीमें भी सक्रिय हो जाती है। मंडी जिला में आबकारी विभाग की टीम को बीती रात को बड़ी सफलता मिली है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : पैदल चल रहा था युवक, तेज रफ्तार कार ने बुरी तरह कुचला
नाकाबंदी पर आबकारी विभाग को मिली सफलता
राज्य कर एवं आबकारी विभाग जिला मंडी की टीम ने बीती रात को विंद्रावणी के पास नाकाबंदी के दौरान अवैध शराब का जखीरा पकड़ा है। शराब माफिया देसी शराब को अवैध तरीके से लेकर जा रहा था। जिसे आबकारी विभाग ने पकड़ लिया। आरोपी के पास से आबकारी विभाग की टीम ने देसी शराब संतरा की 125 पेटियां बरामद की हैं। यह भी पढ़ें: हिमाचल : ड्यूटी खत्म कर घर लौट रही थी युवती, रास्ते में युवक ने की नीचता

125 पेटी अवैध देसी शराब संतरा पकड़ी

बता दें कि बीती रात को राज्य कर एवं आबकारी अधिकारी कुलदीप शर्मा और वरूण शर्मा की अगुवाई में विंद्रावणी के पास बीती रात को नाका लगाया गया था। उनके साथ आबकारी अधिकारी दिनेश ठाकुर और कर्मचारी कृष्ण शर्मा व जसवंत सिंह भी मौजूद थे। इसी बीच एक जीप को जांच के लिए रोका गया। जीप में अवैध शराब की 125 पेटियां लोड थीं। जब आबकारी विभाग की टीम ने चालक से अवैध शराब को लेकर उससे पूछताछ की तो वह कोई कागज नहीं दिखा पाया। यह भी पढ़ें : हिमाचल: मोमबत्ती के घर पर चलेगा बुलडोजर! नगर निगम ने क्यों की पैमाइश; जानें डिटेल

कहां हुआ मामला दर्ज

आबकारी विभाग की टीम ने जीप चालक के खिलाफ पंडोह पुलिस चौकी में मामला दर्ज करवाया और उसे पंडोह पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं पंडोह पुलिस चौकी की टीम ने एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि शराब की खेप कहां से लाई गई और कहां ले जाई जा रही थी, इसकी जांच की जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख