#अपराध

August 23, 2024

कार में नशे की खेप भरकर बेचने निकले थे दो युवक, बीच रास्ते पकड़े गए

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल की युवा पीढ़ी नशे के दलदल में धंसती जा रही है। यहां आए दिन लोग नशे के साथ पकड़े जा रहे हैं। सरकारें और पुलिस लगातार नशे पर लगाम लगाने की बातें करती हैं, लेकिन धरातल पर यह नशे का कारोबार खत्म होता नहीं दिख रहा है। कई युवा तो नशे की ओवरडोज से अपनी जान तक गंवा बैठे हैं। हिमाचल के साथ साथ बाहरी राज्यों के नशा तस्कर भी प्रदेश में नशे का कारोबार धड़ल्ले से कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के मंडी जिला से सामने आया है।

सप्लाई करने जा रहे थे चरस

मंडी जिला में पुलिस ने दो नशा तस्करों से चरस की बड़ी खेप बरामद की है। दोनों ही नशा तस्कर इस नशे की खेप को गाड़ी में सवार होकर सप्लाई करने जा रहे थे। लेकिन उससे पहले ही पुलिस के हाथ लग गए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर नशे की इस खेप को अपने कब्जे में ले लिया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच की जा रही है।

नाकाबंदी के दौरान पकड़े गए दोनों युवक

दरअसल मंडी जिला के पुलिस थाना सरकाघाट की टीम ने बीती रात को गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी की हुई थी। यह नाकाबंदी एएसआई राजेंद्र कुमार के नेतृत्व में मंडी.हमीरपुर जिला की सीमा पर चंदरूही के पास की गई थी। इसी दौरान आधी रात करीब दो बजे एक आल्टो कार में सवार होकर वहां पहुंचे। पुलिस ने गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका। यह भी पढ़ें: पब्बर नदी में गिरी कार, पति-पत्नी की गई जा.न, डेढ़ साल की बच्ची लापता
2.43 किलोग्राम चरस के साथ पकड़े दो युवक
जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो अंदर चरस की खेप देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस को गाड़ी में से 2 किलो 43 ग्राम चरस बरामद हुई थी। पुलिस ने कार सवार दोनों युवकों को अरेस्ट कर लिया और चरस की खेप को कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शरू कर दी है। यह भी पढ़ें: झूठी निकली सुक्खू सरकार! पक्की नौकरी का वादा कर आउटसोर्स पर भर रही 458 पद

आरोपियों से जुटाई जाएगी जानकारी

चरस की खेप के साथ पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान संजीव कुमार उर्फ प्रवीण निवासी सरकाघाट और आशीष शर्मा उर्फ आशू निवासी हमीरपुर के रूप में हुई है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों आरोपी चरस की इतनी बड़ी खेप कहां से लेकर आ रहे थे और इस खेप की सप्लाई आगे कहां करनी थी, इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। जल्द ही दोनों आरोपियों का न्यायलय में पेश करने के उपरांत रिमांड हासिल कर अगली कार्रवाई की जाएगी। यह भी पढ़ें: पब्बर नदी में गिरी कार, पति-पत्नी की गई जा.न, डेढ़ साल की बच्ची लापता

कसोल में परोसा जा रहा नशा

बता दंे कि हिमाचल नशे का अड्डा बनता जा रहा है। हिमाचल के र्प्यटक स्थलों पर जमकर नशा परोसा जा रहा है। इसका खुलासा कसौल के एक वायरल वीडियो ने कर दिया है। सोलन जिला के कसोल में विदेशी र्प्यटक जमकर शराब और नशे का उपयोग कर रहे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिय पर जमकर वायरल हो रहा है। यह भी पढ़ें: हिमाचल में फिर बिगड़ेगा मौसम, 3 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी

वायरल वीडियो ने खोली पोल

इस वीडियो में विदेशी युवक युवतियां ड्रग्स और गांजे के नशे में झूमते नजर आ रहे हैं। कसोल में ही रही इस तरह की प्राइवेट पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि किस तरह इन पार्टियों में जमकर ड्रग्स और शराब का सेवन किया जा रहा है। साथ ही कई कप्लस को बेशर्मी की हदें पार करते भी देखा गया। यह भी पढ़ें: CM सुक्खू के मंत्री पर फूटा कर्मचारियों का गुस्सा, बोले- हम आपके नौकर हैं क्या?

अर्धनग्न नशे में मदहोश युवक युवतियां कर रहे डांस

वीडियो को कसोल के एक प्राइवेट प्रॉपर्टी में रिकॉर्ड किया गया। यहां पार्टी चल रही थी। इस पार्टी में कई युवा अर्धनग्न हालत में नशे का सेवन करते दिख रहे हैं। वहीं नशे में मदहोश विदेशी लड़कियां भी उनके साथ भद्दा डांस कर रही हैं। ज्यादातर लोगों के हाथ में सिगरेट नजर आ रही थी, जबकि आधे से ज्यादा लोग नशे में झूमते नजर आ रहे है। भारत के कल्चर के हिसाब से ये वीडियो कई लोगों को पसंद नहीं आया।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख