मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में पटवारी को रिश्वत लेने के मामले में अरेस्ट किया गया है। मामला उप तहसील छत्तरी के तहत आते गुड़ा कंढीधार पटवार सर्किल से रिपोर्ट हुआ है। आरोपी पटवारी का नाम राजेश कुमार है।
विजिलेंस का जाल: 10 हजार के चक्कर में पकड़ा गया
खबर के अनुसार, हिमाचल प्रदेश राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो यानी विजिलेंस की टीम ने एक शख्स द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर आरोपी को रंगे हाथों पकड़ने की खातिर जाल बिछाया था। उसी प्लान के तहत विजिलेंस की टीम ने आरोपी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए धर दबोचा है।
यह भी पढ़ें:
माता-पिता की टूटी आस: 4 दिन से लापता 15 साल के बेटे की पेड़ से लट.की मिली देह
जानें, किस काम के लिए मांगी थी रिश्वत
बतौर रिपोर्ट्स, आरोपी पटवारी ने होम लोन लेने के लिए जमीन बंधक करवाने की एवज में 10 हजार रुपए रिश्वत की डिमांड की थी। वहीं, पीड़ित शख्स ने उसे 5 हजार रुपए एडवांस में दे भी दिए थे। इसके बाद पटवारी बाकी के बचे 5 हजार की जगह 3 हजार रुपए लेने के लिए भी तैयार हो गया था।
दूसरी क़िस्त लेते वक्त हुआ अरेस्ट
मगर दूसरी किश्त लेते वक्त ही विजिलेंस की टीम ने आरोपी को धर दबोचा। आरोपी पटवारी को उसके पटवार सर्किल में ही अरेस्ट किया गया है। मामले की जांच आरोपी को पकड़ने वाले विभागीय इंस्पेक्टर विनोद ठाकुर को दी गई है।
विनोद ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी पटवारी राजेश कुमार के खिलाफ विजिलेंस पुलिस थाना मंडी में केस फ़ाइल कर लिया गया है और नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।