मंडी। आपने आज तक किसी भी गाड़ी का चालान हजारों में कटते हुए तो देखा और सुना होगा। मगर क्या आपने लाखों में किसी गाड़ी का चालान होते हुए सुना है। हिमाचल प्रदेश पुलिस ने हाल ही में एक थार गाड़ी का अब तक का सबसे बड़ा चालान काटा है। मंडी जिले के बल्ह में यह मामला सामने आया है, जिसमें एक लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वाहन चालक पर लगाया गया।
एक महीने पुराना है मामला
बता दें कि यह मामला करीब एक महीने पुराना है, लेकिन अब सुर्खियों में आ गया है। गाड़ी चालक के पास सभी जरूरी कागजात नहीं थे और इसके साथ ही गाड़ी में अवैध मॉडिफिकेशन भी किए गए थे जिनके कारण यह बड़ा चालान हुआ।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : लकड़ियां लाने गया व्यक्ति- पेड़ से गिरा, दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
मंडी पुलिस ने की सख्त कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, 5 दिसंबर को मंडी पुलिस ने एक थार गाड़ी को हाईवे पर रोका और उसकी जांच की। इस दौरान चालक के पास वाहन के कागजात नहीं थे, न तो आरसी (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) थी और न ही पॉल्यूशन सर्टिफिकेट। इसके अलावा, गाड़ी में मॉडिफिकेशन किया गया था खासकर टायरों में बदलाव किया गया था। जिसके कारण वाहन मालिक पर एक लाख रुपये का भारी जुर्माना लगाया गया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में यहां लगेगा रोजगार मेला, 10वीं पास को मिलेगी नौकरी
एक लाख रूपये का जुर्माना वसूला
मंडी ट्रैफिक पुलिस ने थार गाड़ी के लिए कुल 1,05,500 रुपये का चालान काटा। इसमें से एक लाख रुपये जुर्माना गाड़ी में मॉडिफिकेशन के कारण लगाया गया, जबकि आरसी न होने पर 500 रुपये और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट न होने पर 5000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। पुलिस ने बताया कि जुर्माना भरने के बाद ही गाड़ी को छोड़ा जाएगा।
चालक ने की थी बदसलूकी
इसके अलावा, चालान में यह भी उल्लेख किया गया है कि थार चालक ने पुलिस के साथ बदसलूकी की। इसके बाद पुलिस ने गाड़ी के सभी दस्तावेज जब्त कर लिए हैं और अब जुर्माना भरने के बाद ही उसे छोड़ा जाएगा। मंडी के एसपी साक्षी वर्मा ने इस मामले की पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में टैक्स चोरों पर कसा शिकंजा- विभाग ने वसूला ढ़ाई करोड़ जुर्माना
गाड़ी में मॉडिफिकेशन नहीं कर सकते
भारतीय मोटर वाहन अधिनियम के तहत, किसी भी वाहन में अवैध मॉडिफिकेशन करना कानूनी रूप से निषिद्ध है। चाहे वह इंजन की क्षमता बढ़ाना हो या गाड़ी में किसी अन्य तरह का बदलाव, इसके लिए पहले संबंधित अधिकारियों से मंजूरी लेना जरूरी होता है। बिना अनुमति के गाड़ी में कोई भी बदलाव करने पर जुर्माना लगाया जा सकता है। इसके अलावा, गाड़ी का रंग बदलने जैसी कार्रवाई भी अवैध मानी जाती है और इसके लिए भी जुर्माना हो सकता है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल HC में आज होगी IPS इल्मा केस पर सुनवाई- कोर्ट ने मांगा है जवाब
गाड़ी का सबसे बड़ा चालान
इस घटना के बाद यह प्रतीत हो रहा है कि यह शायद हिमाचल प्रदेश में अब तक का सबसे बड़ा चालान है। वहीं, यह घटना इस बात को दर्शाती है कि पुलिस वाहनों की जांच में कितनी सख्ती से काम कर रही है। इस मामले से यह भी साबित होता है कि सरकारी नियमों के उल्लंघन पर पुलिस सख्त कार्रवाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।