#अपराध

July 13, 2024

17 साल की लड़की ने दिया बच्ची को जन्म, भगा कर ले गया था युवक

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। यहां अस्पताल में भर्ती एक किशोरी ने एक बच्ची को जन्म दिया है। मामले का खुलासा तब हुआ जब अस्पताल में चिकित्सकांे ने किशोरी का आधार कार्ड मांगा। जिसमें किशोरी नाबालिग पाई गई। जिसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा। हालांकि अभी तक परिजनों या लड़की ने इस विषय पर कोई पुख्ता बयान नहीं दिया है,लेकिन अभी पुलिस की पूछताछ जारी है।

महज़ 17 साल की है लड़की

मंडी जिले के नेरचौक मेडिकल कॉलेज में एक नाबालिग ने बच्ची को जन्म दिया। अस्पताल में डिलीवरी करवाने वाली गायनी विशेषज्ञ ने जब लड़की का आधार कार्ड मांगकर देखा तो वह हैरान रह गई। यह भी पढ़ें : हिमाचल के कांगड़ा में हुआ भूकंप, तीन बार डोली धरती; क्या आपने महसूस किए झटके दरअसल आधार कार्ड के मुताबिक़ लड़की की उम्र महज़ 17 वर्ष है। मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टर ने इस बात की जानकारी तुरंत पुलिस को दे दी।

पूर्व में किशोरी को बहलाकर ले गया था एक युवक

जानकारी पाते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। पुलिस की छानबीन के दौरान सामने आया कि पूर्व में एक युवक नाबालिग को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था।

यह भी पढ़ें: 24 साल के युवक ने छोड़ दी दुनिया, दुकान के अंदर ल.टका मिला; पसरा मातम

पुलिस का मानना है कि संभवतः उसी युवक ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया था। हालांकि परिवार का कहना है कि इस मामले में दोनों पक्षों ने पहले ही बात करके समझौता कर लिया था।

पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत किया मामला दर्ज

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी मुख्यालय मंडी देवराज का कहना है कि पुलिस थाना बल्ह ने नेरचौक मेडिकल कॉलेज की डॉक्टर द्वारा की गई शिकायत के आधार पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी हुई है।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख