मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से के दुखद मामला सामने आया है। यहां एक 22 वर्षीय एमबीबीएस छात्र ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी है। मृतक छात्र की पहचान विजय उदेनिया पुत्र मोहनलाल उदेनिया के रूप में हुई है। जो कि राजस्थान के जयपुर जिले के तहत आने वाले उदयपुरिया हरमाड़ा घाटी गांव का रहने वाला था।
राजस्थान से हिमाचल पढ़ाई करने आया था विजय
विजय नेरचौक स्थित लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के तीसरे सेमेस्टर का छात्र था। विजय ने कुछ संदिग्ध कारणों के चलते अपने हॉस्टल के कमरे में पंखे से फंदा लगा लिया। जब हॉस्टल के अन्य प्रशिक्षु छात्र विजय के कमरे में गए, तो वे हैरान रह गए। उन्होंने विजय को फंदे से लटका पाया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: नदी में बह गया ITBP का इंस्पेक्टर, गश्त पर निकला था; मिली देह
विजय को अस्पताल लेकर पहुंचे साथी
इसके बाद साथी छात्रों ने तुरंत विजय को फंदे से उतारा और नेरचौक मेडिकल कॉलेज ले गए, लेकिन बहुत देर हो चुकी थी। अस्पताल के डॉक्टरों ने विजय को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शी छात्रों का बयान कलमबद्ध करके मामला दर्ज कर लिया है।
दो-तीन महीनों से बदल गया था विजय का रवैय्या
विजय के साथी छात्रों ने बताया कि विजय एक अच्छा छात्र था, लेकिन पिछले दो - तीन माह से वह पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पा रहा था और ना ही विजय किसी से ज्यादा बात कर रहा था। उसके इस बदले रवैय्ये का कारण किसी को भी नहीं पता है।
यह भी पढ़ें: पत्नी ने बनवा दी शहीद पति की प्रतिमा: घर पर पड़ी हुई है, नहीं मिल रही परमिशन
अभी तक आत्महत्या का कारण सामने नहीं आया है
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी सागर चंद्र ने कहा है कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। हालांकि विजय के इस कदम को उठाने का कारण पता नहीं चल सका है। पुलिस गहनता से मामले की छानबीन कर रही है।