मंडी। अवसाद ग्रस्त कोई भी व्यक्ति कब, कौन सा कदम उठा ले कुछ कहा नहीं जा सकता। क्योंकि मानसिक तनाव के चलते कई लोग अपनी जान देने से भी गुरेज नहीं करते। ऐसा ही एक ताज़ा मामला प्रदेश के जिला मंडी से सामने आया है। जहां एक महिला सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ने स्वास्थ्य उप केंद्र में ही फंदा लगाकर अपनी जान दे दी है।
किसी को नहीं ठहराया मौत का जिम्मेदार
मिली जानकारी के अनुसार फंदा लगाकर जान देने वाली महिला ने पहले एक सुसाइड नोट लिखा और बाद में फंदा लगा लिया। महिला ने सुसाइड नोट में अपने परिजनों से माफी मांगते हुए किसी को भी अपनी मौत के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया है।
यह भी पढ़ें: सड़क किनारे खड़े कंटेनर में आ घुसी दो बाइकें- तीन थे सवार
मगर महिला ने उस नोट में कर्ज का जिक्र किया है। जिससे यह माना जा रहा है कि महिला ने कर्ज के दबाव के कारण आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठाया है।
दिनभर की ड्यूटी, शाम को लगाया फंदा
मृतक महिला की पहचान नेहा ठाकुर पत्नी विजय कुमार उम्र 31 वर्ष के रूप में हुई है। नेहा मंडी जिला के तहत आती धर्मपुर तहसील के गांव जोह की रहने वाली थी। नेहा मंडी के स्वास्थ्य उप केंद्र सैन बतौर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अपनी सेवाएं दे रही थी।
यह भी पढ़ें: उपचुनाव जीतने के बाद मां चिंतपूर्णी तक की पैदल यात्रा पर निकले “विक्कू”
बताया गया कि रोजाना की तरह बीते मंगलवार को भी नेहा ने दिनभर स्वास्थ्य उप केंद्र में सेवाएं देने के साथ दिन भर के तमाम जरूरी काम निपटाए। मगर शाम को नेहा ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पति हैं पटवारी
स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला का पति राजस्व विभाग में पटवारी के पद पर तैनात है, जो वर्तमान में सुजानपुर में अपनी सेवाएं दे रहा है। स्वास्थ्य उप केंद्र सैन के नजदीक ही नेहा का मायका है। जिस कारण नेहा मायके से ही ड्यूटी पर जाती थी।
सुसाइड नोट पुलिस के कब्जे में
मामले की पुष्टि करते हुए ASP मंडी सागर चंद्र ने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है। साथ ही बरामद हुए सुसाइड नोट को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।