#अपराध

December 29, 2024

हिमाचल: कार में बैठ कर नशा बेच रहे थे दो युवक, ग्राहक बन कर पहुंच गई पुलिस

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश में पुलिस की सख्ती के बाद भी नशा माफिया सक्रिय हैं। यह नशा माफिया कभी बाजारों में तो कभी सुनसान जगह पर नशे की डील को अंमाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के मंडी जिला से सामने आया है। यहां दोपहर के समय दो युवक कार में बैठ कर चरस बेचने का धंधा कर रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुच कर दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है। यह मामला उपमंडल करसोग के बस स्टैंड के पास से सामने आया है।

कार में बैठ कर नशा बेच रहे थे दो शख्स

मिली जानकारी के अनुसार करसोग बस स्टैंड के पास ही दो युवक एक खाली जगह पर अपनी कार को खड़ा कर चरस बेच रहे थे। जिसकी भनक पुलिस को लग गई। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर कार से चरस की खेप को कब्जे में लिया और दोनों युवकों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें : हिमाचल: MBBS प्रशिक्षुओं के खाने में निकले कीड़े, टीम के साथ हॉस्टल पहुंचे प्राचार्य

पुलिस को लग गई भनक

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी करसोग गौरवजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि करसोग बस स्टैंड के पास दो युवक कार में चरस बेचने आए हैं। जिस पर पुलिस ने तुरंत ही टीम बनाकर आरोपियांे को पकड़ने के लिए उसे मौके पर भेजा। पुलिस ने दोनों युवकों को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई। पुलिस की टीम शाम करीब चार बजे करसोग बस स्टैंड के पास पहुंची थी। यह भी पढ़ें : दवा या ज*हर… हिमाचल में बनीं हार्ट, बीपी, खांसी सहित 29 दवाएं जांच में फेल

पुलिस को देख घबरा गए दोनों युवक

पुलिस को यहां सड़क किनारे एक कार खड़ी दिखी। पुलिस को देख कर कार में बैठे दोनों युवक घबरा गए। पुलिस ने दोनों युवकों को बाहर निकाला और गवाहों की मौजूदगी में कार की तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार के डैशबोर्ड में एक थैला मिला, जिसमें करीब 628 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने थैले में से चरस की छोटी.छोटी बत्तियां मिलीं थी। थैले से तकरीबन 58 छोटी.बड़ी चरस की बत्तियां बरामद की गईं। पुलिस ने तकरीबन 628 ग्राम चरस के साथ कार को भी अपने कब्जे में ले लिया। यह भी पढ़ें : हिमाचल : कमरे में अंगीठी जला सोए थे बाप-बेटे, दोनों ने एक साथ त्यागे प्राण

करसोग के रहने वाले हैं दोनों आरोपी

आरोपियों की पहचान कार मालिक पवन कुमार पुत्र प्रेम दास निवासीस बनोआ सराहन करसोग और सुरेंद्र कुमार पुत्र जय कुमार निवासी जोंग मैड़ी करसोग के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी मोहन जोशी ने बताया कि दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : खाई में गिरी बस, अमृतसर से चिंतपूर्णी माथा टेकने आए थे श्रद्धालु

पुलिस कर रही मामले की जांच

आरोपियों को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपियों से उनके बैकवर्ड लिंक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। युवक चरस कहां से लाए थे और आगे किसे बेचने की तैयारी कर रहे थे, इसका जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस जल्द ही चरस का कारोबार करने वालों को बेनकाव करेगी। इस मामले में अभी और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख