#अपराध

July 20, 2024

जाति के फेर में फंसी मोहब्बत.... बंदूक तान कर जला दी गाड़ी; जानें इंटरकास्ट मैरिज का हाल

शेयर करें:

मंडी। अंतरजातीय विवाह करना एक युवक को महंगा पड़ गया है। उच्च जाती की युवती के परिजनों ने युवक के घर पर धावा बोल दिया। युवती के परिजनों ने ना सिर्फ घर के बाहर खड़ी युवक की गाड़ी को आग लगा दी, बल्कि उसके परिजनों पर बंदूक भी तान दी। युवती के परिजनों के इस हमले के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल बन गया है।
अनुसूचित जाति का लड़का भगा ले गया जरनल कैटेगरी की लड़की
दरअसल ऊना जिला के साथ लगते पंजाब के नंगल में एक अनुसूचित जाति का लड़का जरनल कैटेगरी की लड़की को घर से भगा कर ले गया। दोनों ने शादी कर ली और मंडी जिला के सुंदरनगर पहुंच गए। यहां बल्हघाटी के पल्यानी गांव में युवक के ननिहाल हैं। दोनों ही घर से भाग कर यहीं पर आ गए। जिस गाड़ी में दोनों भाग कर आए थे उस गाड़ी को भी युवक ने अपने ननिहाल में खड़ा कर दिया और फिर यहां से सीधे मनाली चले गए। यह भी पढ़ें: प्राइमरी स्कूल की बच्चियों से घिनौनी हरकतें करता था शख्स, ऐसे हुआ खुलासा

युवक के ननिहाल में युवती के परिजनों ने जलाई गाड़ी तानी बंदूक

युवती के परिजनों को जब इसकी भनक लगी तो वह युवक के ननिहाल पहुंच गए और यहां ननिहाल वालों पर उन्होंने बंदूक तान दी। इस दौरान युवती के परिजन बंदूक की नोक पर डराने धमकाने लगे और युवक और युवती की जानकारी लेने का प्रयास करने लगे। इसी बीच ननिहाल में खड़ी युवक की गाड़ी को भी युवती के परिजनों ने पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। यह भी पढ़ें: युवक ने पुल से रावी नदी में लगा दी छलांग, पानी के तेज बहाव में हुआ लापता

गाड़ी को जलाने के बाद युवती के परिजन मनाली निकले

बताया जा रहा है कि इस घटना को अंजाम देने के बाद सभी लोग मनाली की तरफ चले गए हैं। वहीं युवक के ननिहाल वालों ने इसकी शिकायत बल्ह पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच की और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: बिना वारंट घर में घुस आई पुलिस! परेशान हुए आदमी ने दे दी जा.न

पुलिस की कस्टडी में सुरक्षित हैं युवक युवती

मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी हैडक्वार्टर देवराज ने बताया कि युवक और युवती इस वक्त बल्ह थाना पुलिस की कस्टडी में सुरक्षित हैं और इस संदर्भ में पंजाब पुलिस को भी सूचना दे दी गई है। पंजाब पुलिस की एक टीम दोनों को ले जाने के लिए आ रही है। जिन लोगों ने रिवाल्वर तानी और डराने का प्रयास किया उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश जारी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख