मंडी (नेरचौक)। हिमाचल के मंडी जिला में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामला इस लिए भी ज्यादा हैरान और परेशान करने वाला है, क्योंकि यहां बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की हत्या कर दी। दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। जिसके बाद ही इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। वहीं आरोपी ने खुद ही पुलिस थाना में पहुंच कर सरेंडर कर दिया है।
मंडी जिला में भाई ने कर दी भाई की हत्या
दरअसल मामला मंडी जिला के बल्ह विधानसभा क्षेत्र से सामने आया है। यहां दो भाईयों के बीच मामूली झगड़ा मारपीट तक पहुंच गया और फिर बड़े भाई ने छोटे भाई को जमीन पर पटक दिया। जिससे छोटा भाई बुरी तरह से घायल हो गया और उसने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में होनी थी 108 किलो सोने की डील, दो आरोपी अरेस्ट; जानें डिटेल
नशे की हालत में आया था बड़ा भाई
पुलिस को सौंपी शिकायत में भीषम देव पुत्र चुन्नी लाल गांव कवालकोट डाकघर कोठी तहसील बल्ह ने बताया कि लेखराम पुत्र मुनी लाल निवासी मैरामसीत (बल्ह) राशन व सब्जी की दुकान करता है।
यह भी पढ़ें: पहले पति से लिया तलाक, 13 साल छोटे शख्स से की दूसरी शादी; उसने भेज दिया परलोक
शाम के समय लेखराम का बड़ा भाई जगदीश कुमार नशे की हालत में दुकान पर आया और लेखराम से झगड़ा करने लगा। देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ गया कि जगदीश मारपीट पर उतर आया और उसने लेखराम को उठाकर जमीन पर पटक दिया। जिससे लेखराम बुरी तरह से घायल हो गया।
अस्पताल में इलाज के दौरान हुई छोटे भाई की मौत
घायल लेखराम को मेडिकल कॉलेज नेरचौक में भर्ती करवाया गया। जहां पर उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी ने बताया कि पुलिस मामले में आगामी जांच कर रही है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने पुलिस थाने में पहुंचकर खुद ही सरेंडर कर दिया है।