मंडी। हिमाचल प्रदेश में दो परिवारों की आपसी रंजिश में एक बेजुबान को अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया। मामला मंडी जिला से सामने आया है। यहां आपसी रंजिश में एक परिवार के सदस्य ने दूसरे परिवार के सदस्य के पालतु जानवर पर गोली चला दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अब मामला पुलिस के पास पहुंच गया है।
किसने चलाई बेजुबान पर गोली
दरअसल मंडी जिला के सदर पुलिस थाना के तहत दो परिवारों के बीच आपसी रंजिश के चलते पड़ोसी ने पालतू कुत्ते को गोली मार दी। जिससे पालतू कुत्ते की मौत हो गई। कुत्ते के मालिक ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। यह वारदात बीते रोज मंडी जिला के सदर उपमंडल के तहत पड़ने वाले कोटमोर्स गांव की बताई जा रही है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने वेटनरी अस्पताल भेजा कुत्ता
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कुत्ते के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जोनल वेटनरी अस्पताल मंडी भेजा है। जहां आज सोमवार को उसका पोस्टमार्टम करवाया गया। वहीं कुत्ते के मालिक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: स्कूल के पास चिट्टा बेचती थी महिला, जानें कितना नशा बरामद हुआ
जंगल में घूम रहे कुत्ते पर पड़ोसी ने चला दी गोली
पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता अंजू देवी ने बताया कि बीते रोज उनका कुत्ता जिसका नाम उन्होंने विशु रखा था वह घर के साथ लगते जंगल में घूम रहा था। इसी दौरान उनका पड़ोसी करतार चंद भी बंदूक लेकर जंगल की तरफ गया। करतार के जंगल में जाने के थोड़ी ही देर बार उन्होंने गोली चलने की आवाज सुनी।
यह भी पढ़ें: सुक्खू सरकार आज नहीं दे पाई सैलरी और पेंशन, दिन भर इंतजार करते रहे लोग
जंगल में आई गोली चलने की आवाज
गोली की आवाज सुनने पर जब वह जंगल की तरफ गई तो वहां उनका पालतू कुत्ता विशु मृत पड़ा था। उसे गोली लगी थी। उन्होंने आरोप लगाते बताया कि करतार चंद ने ही उनके कुत्ते पर गोली चलाई है और उसके बाद वह घटनास्थल से फरार हो गया। वहीं अंजू के चाचा चमन लाल ने बताया कि पारिवारिक की आपसी रंजिश के चलते ही करतार चंद ने यह कृत्य किया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: स्कूल के पास चिट्टा बेचती थी महिला, जानें कितना नशा बरामद हुआ
पीड़ित परिवार को किससे है जान का खतरा
पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्हें भी जान का खतरा है। जो शख्स एक बेजुबान कुत्ते पर गोली चला सकता है वह उन्हें भी मार सकता है। पीड़ित परिवार ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में मिलेगी सरकारी नौकरी: इस विभाग में 600 पदों पर होगी भर्ती; जानें डिटेल
क्या कह रहे एएसपी मंडी
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता अधिनियम की धारा 325 व शस्त्र अधिनियम की धारा 25 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। साथ ही फरार आरोपी की तलाश जारी है।