#अपराध

April 2, 2024

हिमाचल: सड़क पर स्टार्ट खड़ी थी टैक्सी, खाई में पड़ी थी चालक की देह

शेयर करें:

जोगिंद्रनगर (मंडी)। हिमाचल के मंडी जिला में एक टैक्सी चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। टैक्सी चालक का शव करीब 150 फीट गहरी खाई में गिरा हुआ था। वहीं सड़क पर उसकी गाड़ी स्टार्ट खड़ी थी। शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।

टैक्सी चालक का खाई में मिला शव

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना मंडी जिला के जोगिंद्रनगर में हुई है। बताया जा रहा है कि टैक्सी चालक जोगिंद्रनगर से मनाली की तरफ जा रहा था। घटना की जानकारी का खुलासा तब हुआ जब स्थानीय लोगों ने मंडी.पठानकोट हाईवे पर छांणग के समीप करीब 150 फीट गहरी खाई में टैक्सी चालक का शव देखा। जबकि वाहन सड़क पर ही स्टार्ट खड़ा था।

हत्या की जताई जा रही आशंका

स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। वहीं मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस और फॉरेंसिक टीमों ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। मृतक टैक्सी चालक की पहचान 46 वर्षीय राजेंद्र निवासी हरेड़ गांव बैजनाथ जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि राजेंद्र रविवार को जोगिंद्रनगर में अपने किसी रिश्तेदार के यहां गया हुआ था।

रविवार को गया था मनाली

जिसके बाद रविवार दोपहर बाद वह अपनी टैक्सी में पर्यटन नगरी मनाली के लिए रवाना हुआ था। इसी बीच बीते रोज सोमवार को मंडी.पठानकोट हाईवे पर छांणग के समीप उसकी टैक्सी स्टार्ट खड़ी मिली। वहीं उसका शव सुबह करीब आठ बजे गहरी खाई में बरामद हुआ। मृतक के सिर पर गंभीर चोटों के निशान हैं। जिसके चलते चालक की हत्या की भी आशंका जाहिर की जा रही है।

सड़क पर स्टार्ट खड़ी थी टैक्सी

पुलिस टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का खुलासा करने के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया। इसके बाद परिजनों को भी सूचना देकर घटना स्थल पर बुलाया और उनके बयान दर्ज किए।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: लूट के इरादे से 20 वर्षीय युवक की ले ली जान, दो आरोपी अरेस्ट

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पद्धर दिनेश कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ऐसा लग रहा है कि चालक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा होगा। फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर साक्ष्य जुटा लिए हैं। वहीं, नागरिक अस्पताल जोगिंद्रनगर में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। https://www.facebook.com/news4himalayans पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका नहीं जताई हैए लेकिन पुलिस हर पहलु को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।

हमारे वाट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख