मंडी। हिमाचल के मंडी जिला में 27 साल के युवक की संदिग्ध मौत मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच में यह मामला हत्या का माना जा रहा है। पुलिस दोनों गिरफ्तार किए गए युवकों से पूछताछ कर रही है। आपसी लेन देन में ही युवक की हत्या कर शव जंगल में फेंक दिया गया था।
13 दिसंबर को मिला था शव
मामले की जानकारी देते हुए एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि 13 दिसंबर को बग्गी खयूरी के जंगल में एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला था। मृतक युवक की पहचान 27 वर्षीय विजय निवासी गांव नलसर डाकघर राजगढ़ के रूप में हुई थी। मामला सामने आने के बाद बल्ह पुलिस थाना में केस दर्ज हुआ और पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : सेना में बड़ा अफसर बना हवलदार, ड्यूटी के साथ-साथ करता था पढ़ाई
दो युवकों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो युवकों को इस मामले में गिरफ्तार किया है। दोनों ही युवक भियुरा गांव के रहने वाले हैं। इन दोनों युवकों को पूछताछ के लिए थाना बुलाया गया था। पूछताछ के बाद दोनों को ही गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों की पहचान 32 वर्षीय पंकज मनकोटिया पुत्र गोपाल सिंह व 23 वर्षीय सौरभ सैनी पुत्र हरि सिंह के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : घर पर इंतजार कर रहे थे बच्चे, रास्ते में थम गई पिता की सांसें
भाई ने दर्ज करवाई थी शिकायत
बता दें कि 13 दिसंबर को पुलिस थाना बल्ह में रोहित पुत्र हरी सिंह गांव नलसर ने शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें उसने बताया था कि उसका छोटा भाई 27 वर्षीय विजय कुमार मेहनत मजदूरी करता था और शराब पीने का आदी था। रोहित ने बताया था कि उसका भाई दो दिन से घर नहीं आया है। रोहित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी थी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल सेंट्रल यूनिवर्सिटी में निकली भर्ती, एक क्लिक में यहां जानिए पूरी डिटेल
खून से लथपथ मिला था शव
इसी बीच उसी दिन शाम को विजय कुमार का शव खियुरी में लहूलुहान अवस्था में जंगल में मिला था। मृतक युवक के शरीर पर कमीज नहीं थी और सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के निशान पाए गए थे। रोहित ने भाई की हत्या का शक जाहिर किया था। वहीं पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिंक टीम को भी घटना स्थल पर बुलाया और जरूरी साक्ष्य जुटाए थे।
यह भी पढ़ें : सीएम सुक्खू के गृह जिला का हाल, सर्द रातों में खुले आसमान के नीचे टेंट में रह रहा परिवार
पुलिस कर रही मामले की जांच
अब इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को डिटेन किया और पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस दोनों युवकों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है। पुलिस रिमांड पर लेकर दोनों युवकों से पूछताछ की जाएगी। एसपी साक्षी वर्मा ने कहा कि पुलिस मामले के हर पहलू पर गौर कर रही है और जल्द ही इस मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।