#अपराध

August 31, 2024

शातिर ने फोन से उड़ाई सिम- उसी से लिया लोन, 5 लाख सफाचट करके फरार

शेयर करें:

कुल्लू। हिमाचल की शांत वादियों में घूमने आए तेलांगाना के युवकों के साथ बड़ा फ्रॉड हो गया। मनाली घूमने आए इन युवकों का शातिर ने सिम चोरी कर 5 लाख से ज्यादा का लोन ले लिया। जिसके बाद मनाली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करा ली गई है।

आरोपी के साथ रूके थे दोनों युवक

जानकारी मिली है कि तेलंगाना के रहने वाले दो युवक मनाली घूमने आए थे। वहीं कुछ दिन पहले तेलंगाना के हयातनगर का रहने वाला रोहित कुमार मल्काजगिरी भी मनाली घूमने आया था। रोहित ओल्ड मनाली में एक हॉस्टल में रुका था। वहीं पर तेलंगाना से आए अभिषेक और वृकेश पंडिपुत्र भी रोहित के साथ ठहर गए।

शातिर ने बना डाले 4 लोन

शिकायतकर्ताओं ने बतााया है कि बीती रात को दोनों सोने चले गए, उसी समय आरोपी रोहित ने उनके मोबाइल से सिम निकाल लिया। फिर रोहित ने उनके बैंक अकाउंट का नया UPI नंबर बनाया। इसके बाद रोहित ने बैंक अकाउंट से अभिषेक के नाम से 3 अलग- अलग लोन लिए वहीं, वृकेश के नाम से 1 लोन लिया। यह भी पढ़ें: हिमाचल में मिला पंजाब से उठाया बच्चा, पूर्व फौजी है आरोपी, पहले भी कर चुका है कांड

अकाउंट से चट किए 5 लाख 71 हजार

लोन मिलने के बाद आरोपी रोहित ने अभिषेक और वृकेश के अकाउंट से 5,71,791 रुपये निकाल लिए है। जिसकी जानकारी मिलने पर दोनों ही लोग पुलिस थाना मनाली पहुंचे और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

पुलिस कर रही जांच

वहीं, पुलिस ने भी बिना वक्त गवाएं मामला साइबर सेल को भेज दिया। उधर, मनाली के DSP KD शर्मा का कहना है कि पुलिस टीम ने दोनों पीड़ितों के बयान दर्ज कर दिए हैं। इनकी शिकायत पर आरोपी को खोजा जा रहा है। यह भी पढ़ें: कंगना रनौत संसद में रहने के लायक नहीं, सिर्फ अपने बारे में सोचती हैं- रॉबर्ट वाड्रा

हिमाचल में बढ़ रहे ठगी के मामले

हिमाचल प्रदेश में साइबर अपराध बढ़ता ही जा रही है। प्रतिदिन साइबर अपराध की 250 से अधिक शिकायतें आ रही हैं। ठगी की शिकायतों पर साइबर सेल अपना काम करता है। लेकिन लोगों को भी जागरूक होने की आवश्यकता है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख