मनाली। हिमाचल के कुल्लू जिला में पुलिस ने नशे की एक बड़ी खेप के साथ पंजाब के युवक को गिरफ्तार किया है। यह युवक पर्यटन नगरी मनाली में परचून में चिट्टा बेचता था। आरोपी युवक मात्र 24 का है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके कब्जे से 62.88 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
आरोपी के कमरे से मिला 62.88 ग्राम चिट्टा
आरोपी की पहचान पंजाब के 24 वर्षीय अमृत पाल सिंह पुत्र केवल सिंह निवासी पट्टीए जिला तरनतारन के रूप में हुई है। पुलिस को यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर मिली। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद आरोपी अमृत पाल के कमरे में दबिश दी। कमरे की तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 62.88 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मनाली पुलिस के डीएसपी केडी शर्मा ने बताया कि अमृत पाल सिंह की गिरफ्तारी और चिट्टे की बरामदगी को लेकर आगे की जांच की जा रही है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह इस नशीले पदार्थ की सप्लाई कहां से कर रहा था और इसके पीछे का मुख्य स्रोत कौन है।
हिमाचल से जुड़ी इन दो खबरों को भी पढ़ें
खड्ड में गिरी कार, आइटीबीपी जवान की मौत
राजधानी शिमला के रामपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में आईटीबीपी के जवान की मौत हो गई है। यह हादसा शुक्रवार शनिवार की रात करीब 10 बजे रामपुर के नगोली में मिक्सचर प्लांट के पास हुआ है। इस हादसे में एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ है। हादसे के समय आईटीबीपी जवान अपने कैंप की तरफ जा रहा था। इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गया।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
रावी नदी में थार गिरी, दो युवकों की दर्दनाक मौत, एक जिंदगी के लिए लड़ रहा जंग
हिमाचल के चंबा जिला में बीती आधी रात को एक थार गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप् से घायल हो गया। यह हादसा कैसे हुआ इसका तो अभी तक खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन हादसे ने दो घरों के चिराग हमेशा हमेशा के लिए बुझा दिए हैं। हादसे के बाद मृतकों के गांव में मातम छाया हुआ है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें