कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में बाहरी राज्यों से घूमने आने वाले पर्यटक कई बार यहां पर हादसों का शिकार हो जाते हैं। इन हादसों में कई पर्यटकों की मौत भी हो जाती है। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के कुल्लू जिला से सामने आया है। यहां दिल्ली के एक पर्यटक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। इस पर्यटक को हिमाचल के कुल्लू जिला में एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी थी।
पर्यटक को वाहन ने मारी टक्कर
मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू मनाली हाइवे पर बाशिंग के पास ही एक दिल्ली के पर्यटक की कार की टक्कर से मौत हो गई है। यह पर्यटक अपने साथी के साथ रात करीब साढ़े आठ बजे बस लेने के लिए बाशिंग जा रहा था। इसी दौरान एक वाहन ने पर्यटक को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में पर्यटक घायल हो गया और अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: कंगना ने लिखी हिमाचल पुलिस को चिट्ठी: सुरक्षा के लिए मांगे 2 PSO
दिल्ली से हिमाचल घूमने आए थे दो पर्यटक
मृतक पर्यटक की पहचान 51 वर्षीय अजय चड्ढा पुत्र यशपाल चड्ढा निवासी एच नंबर 2सी न्यू रोहतक रोड, करोलबाग दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस को दिए बयान में अजय चड्ढा के साथी किशन ने बताया कि वह और उसका साथी अजय चड्ढा दिल्ली से मनाली घूमने आए थे और बाशिंग में ही रूके थे। मनाली घूमने के बाद उन्हें वापस जाना था, जिसके लिए उन्हें बाशिंग में वोल्वो बस लेनी थी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के शिक्षकों को हुआ क्या है- शराब पीकर कौन पढ़ाने आता है भाई ?
सड़क क्रॉस करते वाहन ने मारी टक्कर
किशन के अनुसार रात साढ़े आठ बजे वह और उसका साथी अजय बस पकड़ने के लिए बाशिंग में गए थे। जब वह सड़क का्रॅस कर रहे थे तभी, एक वाहन ने अजय को जोरदार टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: झरने के नीचे खड़ा था 19 साल का छात्र, ऊपर से गिरा पत्थर और…
इस टक्कर से अजय गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद चालक वाहन सहित फरार हो गया।
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। एसपी कुल्लू डॉण् कार्तिकेयन ने कहा कि कार का पता नहीं लग पाया है। पुलिस सीसीटीवी खंगाल कर इसका पता लगा रही है। जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होगा।