कुल्लू। हिमाचल में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं, जिनमें कई लोगों की मौत हो रही है। ऐसा ही एक दर्दनाक सड़क हादसा हिमाचल के कुल्लू जिला में हुआ है। यहां एक ट्रक और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर में बाइक पर सवार एक शख्स की मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा कुल्लू मनाली नेशनल हाइवे पर हुआ है।
कुल्लू जिला में हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू जिला के बंदरोल के पास ही एक ट्रक और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसमें बाइक पर सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अगाामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: मां की आंखों के सामने 3 साल के मासूम को कुत्तों ने नोचा, नहीं बची जान
कांगड़ा का रहने वाला था मृतक
हादसे में जान गंवाने वाले शख्स की पहचान 43 वर्षीय प्रीतम सिंह गांव पजाला डाकघर वटू तहसील बैजनाथ जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। वहीं घायल व्यक्ति की पहचान कृपाल सिंह निवासी अर्की जिला सोलन के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: कमरे में मिली एक साथ तीन युवकों की देह, 20 से 28 के बीच थी उम्र
बताया जा रहा है कि प्रीतम सिंह और कृपाल सिंह बाइक पर सवार होकर कुल्लू से मनाली की तरफ जा रहे थे। इसी बीच जब वह बंदरोल के पास पहुंचे तो अयनक बाइक ट्रक के अगले टायर से टकरा गई।
हादसे के बाद ट्रक चालक फरार
इस हादसे में बाइक सवार एक प्रीतम सिंह की मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोग एकत्रित हो गए और घायल को अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
यह भी पढें : चेक से छेड़खानी कर निकाल लिए लाखों रुपए, जानें पूरा मामला
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने बताया कि पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।