#अपराध

July 31, 2024

सड़क किनारे पड़ा मिला 21 वर्षीय वीरेंद्र का श.व, हाथ में थे सिरिंज के कई निशान

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई है। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड के अनुसार उसकी पहचान 21 वर्षीय वीरेंद्र ठाकुर के रूप में हुई है - जो कि कुल्लू जिला के बाड़ी गांव का रहने वाला था।

जेब में मिले आधार कार्ड से हुई पहचान

मिली जानकारी के अनुसार वीरेंद्र अपने घर से यह कहकर निकला था कि वह पुणे जा रहा है। लेकिन आज खलीनी में वीरेंद्र का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मौके पर मौजूद लोगों के बयान कलमबद्ध कर मामला दर्ज कर लिया। यह भी पढ़ें: छुट्टियां मना रहे थे MLA आरएस बाली, ED की रेड पड़ी तो बोले- आ रहा हूं घर वापस

वीरेंद्र के हाथ पर सीरिंग के कई निशान हैं

शव की जांच के दौरान युवक के हाथ में सिरिंज के बहुत से निशान मिले हैं, इसी आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है शायद युवक की जान नशे के कारण गई है। हालांकि, मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। यह भी पढ़ें: मंदिर में पूजा कर रहे थे डॉ राजेश: तभी ED आई और उठाकर ले गई युवक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। जल्द ही मामले की सच्चाई सामने लाई जाएगी।

हिमाचल से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें

हिमाचल प्रदेश में पांच जगहों पर चल रही ED की रेड के बाद से हर तरफ हडकंप मचा हुआ है। आयुष्मान भारत योजना में फर्जीवाड़े के आरोप में ED की अलग-अलग टीमें कांगड़ा, मंडी, शिमला, ऊना और कुल्लू में छापेमारी कर रही हैं। बात अगर करें कांगड़ा जिले की करें तो कांगड़ा जिले में दो कांग्रेसी नेताओं के आवासों पर छापेमारी की गई है। ED टीम नगरोटा बगवां से कांग्रेस विधायक आरएस बाली के घर और उनके निजी फोर्टिस अस्पताल में...पूरी खबर पढने के लिए क्लिक करें

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख