कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में आए दिन जमीनी विवाद की खबरें सामने आती रहती हैं। जमीनी विवाद में भाई भाई की हत्या करने से भी पीछे नहीं रह रहे हैं। अब एक ऐसा ही जमीनी विवाद का मामला कुल्लू जिला से सामने आया है। यहां जमीन के टुकड़े के लिए एक जीजा ने अपने ही साले पर दराट चला दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
कुल्लू जिला की खराहल घाटी की बताई जा रही घटना
दरअसल यह वीडियो कुल्लू जिला की खराहल घाटी के रोगी गांव का बताया जा रहा है। इस वीडियो में तीन लोग आपस में उलझ रहे हैं, इनमें से एक व्यक्ति के हाथ में तेजधार हथियार दराट है। वीडियो में सुनाई दे रही बातचीत से पता चल रहा है कि यह जमीनी विवाद है। जिसमें एक व्यक्ति दूसरे को जमीन पर लगाए तिरपाल को हटाने को कह रहा है।
यह भी पढ़ें: पांचवें दिन मिले दो लोग: सतलुज के किनारे, घर से 14 Km दूर
तिरपाल को हटाने के लिए हो रहा झगड़ा
तिरपाल हटाने को कहने वाले शख्स ने ही दराट से दूसरे युवक पर हमला किया है। हालांकि इस सारी घटना के समय वहां एक बुजुर्ग महिला और एक पुरूष जो उनके घर के बताए जा रहे हैं भी मौजूद है। यह दोनों ही बुजुर्ग पटवारी बुलाकर जमीन की पैमाइश करवाने की बात कह रहे हैं। मगर हमलावर का कहना है कि उसे पटवारी से कुछ लेना देना नहीं है।
यह भी पढ़ें: अंगदान कर चार लोगों को दिया जीवनदान, 18 साल का था हर्ष
दराट से फाड़ दिया तिरपाल
हाथ में दराट पकड़े युवक ने वहां लगाए तिरपाल को भी फाड़ दिया। यह मामला शनिवार को बताया जा रहा है। हालांकि अभी तक यह सूचना नहीं मिली है कि यह मामला पुलिस के पास पहुंचा है या नहीं, लेकिन सोशल मीडिया पर इन तीनों का दराट के साथ लड़ाई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
हिमाचल से जुड़ी इस बड़ी खबर को भी पढ़ें
घर से अचानक गायब हुई 11वीं की छात्रा मात्र 15 साल है उम्र
हिमाचल के ऊना जिले की एक नाबालिग लड़की संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। यह लड़की 11वीं कक्षा में पढ़ती है और 15 साल की है। नाबालिग लड़की उपमंडल अंब के एक गांव की रहने वाली है। नाबालिग के पतिा ने महिला पुलिस थाना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है और उसकी बेटी को भगा कर ले जाने के आरोप लगाए है। पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पिता ने पुलिस में सौंपी शिकायत
पुलिस को सौंपी शिकायत में नाबालिग के पिता ने बताया कि उसकी बेटी की उम्र 15 साल है और वह 11वीं कक्षा मंे पढ़ती है। वह बीते शनिवार को बिना किसी को बताए घर से अचानक कहीं चली गई है। बेटी की उन्होंने हर जगह तलाश कर ली। सभी रिश्तेदारों के अलावा बेटी की सहेलियों से भी पूछताछ की लेकिन बेटी का कोई सुराग नहीं लगा है।
वहीं इस मामले में एसपी राकेश सिंह ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। इसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।