कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू जिला से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक शातिर शख्स ने एक नहा रही महिला का वीडियो बना लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी यह वीडियो महिला के बाथरूम में छिपकर बनाया था। मामले का खुलासा होने के बाद अब आरोपी महिला और उसके पूरे परिवार को जला कर मार देने की धमकी दे रहा है। मामला पुलिस के पास पहुंच गया है।
शख्स ने महिला का बनाया वीडियो
मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू जिला के आनी के छलाच क्षेत्र में एक व्यक्ति ने बाथरूम में छिपकर नहा रही महिला का वीडियो बना लिया। इतना ही नहीं इस व्यक्ति ने इस वीडियो को वायरल भी कर दिया। अब आरोपी महिला और उसके पति के साथ साथ उसके बच्चों को भी धमकी दे रहा है। महिला के पति ने आनी पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है और आरोपी के खिलाफ सख्त सजा की मांग की है।
यह भी पढ़ें : HAS अफसर बनी शिवांशी, घर की जिम्मेदारियां निभाते सपना किया सच
पुलिस को सौंपी शिकायत
पीड़ित महिला का पति मनाली में काम करता है। पुलिस को सौंपी शिकायत में पीड़ित महिला के पति ने बताया कि आरोपी और एक अन्य महिला ने उसके घर के पास आकर उसकी पत्नी और बच्चों को पहले तो अश्लील गालियां दीं और फिर उन्हें जलाकर मार देने की धमकी देने लगे। महिला के पति ने बताया कि आरोपी ने इससे पहले उसकी पत्नी का नहाते हुए वीडियो बनाया था और उसे वायरल कर दिया था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: मां को मिली दोहरी खुशी, एक बेटी कैप्टन; दूसरी बनीं HAS अधिकारी
पंचायत स्तर पर हो चुका है समझौता
जब यह मामला सामने आया तो पंचायत स्तर पर समझौता करवाया गया और आरोपी ने दोबारा ऐसी हरकतें ना करने का वादा किया था। लेकिन बीते रोज आरोपी ने उसकी पत्नी और बच्चों को जान से मारने की धमकी दी। शिकायतकर्ता ने बताया कि पंचायत का वार्ड सदस्य अगर कल बीच बचाव ना करता तो आरोपी उसके परिवार के साथ मारपीट कर देता।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में 700 शिक्षकों की निकली भर्ती, पर सरकार ने बदले तैनाती के नियम
पुलिस कर रही मामले की जांच
पीड़ित महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी डॉ कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि पुलिस ने आरोपी मोहन और सना के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।