#अपराध

December 23, 2024

हिमाचल: शख्स ने बैग में भरी थी 3 किलो से भी अधिक चरस, बेचने से पहले पकड़ा गया

शेयर करें:

कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू जिला में पुलिस ने नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने नशे की बड़ी खेप के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों ही आरोपी नशे की खेप को लेकर निकले थे, लेकिन पुलिस के हाथ चढ़ गए। पुलिस ने दोनों केा हिरासत में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।

कुल्लू पुलिस को मिली सफलता

मिली जानकारी के अनुसार जिला कुल्लू पुलिस की एएनटीएफ की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर में नशे की एक बड़ी डील होने वाली है। जिसके चलते पुलिस ने एक टीम का गठन किया और भूतनाथ पुल के पास नाकाबंदी कर दी। इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक युवक को पुलिस ने रोक कर शक के आधार पर उसकी तलाशी ले ली। यह भी पढ़ें : हिमाचल का वीर जवान शहीद- पत्नी और 5 साल के बच्चे का नहीं बचा कोई सहारा

3.705 किलोग्राम चरस मिली

तलाशी लेने पर युवक के पास से पुलिस को 3.705 किलोग्राम चरस की खेप मिली। पुलिस ने तुरंत ही आरोपी केा हिरासत में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज आगामी जांच शुरू कर दी है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है और यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि आरोपी चरस की इतनी बड़ी खेप कहां से लाया था। यह भी पढ़ें : हिमाचल में फिर आमने-सामने आए दो समुदाय, गौशाला निर्माण पर मुस्लिम पक्ष भड़का

भुक्की के साथ एक अरेस्ट

इसी तरह से पुलिस ने सैंज में भी एक व्यक्ति को भुक्की के साथ गिरफ्तार किया है। सैंज पुलिस थाना की टीम ने शिल्ही लारजी में नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान 24 साल का मनीष कुमार निवासी गांव डोभू डाकघर पोड़ाकोठी तहसील निहरी जिला मंडी के कब्जे से पुलिस ने भुक्की बरामद की। वनज करने पर भुक्की 200 ग्राम पाई गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें : हिमाचल: बिलासपुर-मनाली-लेह रेल प्रोजेक्ट को वित्त, रक्षा मंत्रालय की मंजूरी

क्या बोले एसपी कुल्लू

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू डॉ कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी गई है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख