कुल्लू। देवभूमि कहलाए जाने वाले हिमाचल के मशहूर पर्यटन स्थल कुल्लू से एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां आठ साल के बच्चे के साथ यौन शोषण हुआ है। इस घिनौनी हरकत को बच्चे के नाबालिग चचेरे भाई ने अंजाम दिया है।
बच्चे ने बताया कि उसके चचेरे भाई ने अप्राकृतिक तरीके से उसके साथ यौन शोषण किया है। बच्चे ने महिला थाना कुल्लू में काउंसलिंग के दौरान इस बात का खुलासा किया है। इस संदर्भ में चाइल्ड हेल्पलाइन कुल्लू की लिखित काउंसलिंग रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस द्वारा कुल्लू अस्पताल में पीड़ित की मेडिकल जांच करवाई जा रही है। मामले में महिला पुलिस थाना कुल्लू में पॉक्सो एक्ट के साथ IPC की धारा 354A और IPC की धारा 377 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिमाचल से जुड़ी यह दो खबरें भी पढ़ें:
9 साल की बच्ची के साथ भाईयों ने किया मुंह काला
देवभूमि हिमाचल के जिला कुल्लू से राज्य को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बच्ची के साथ उसके नाबालिग भाई और चचेरे भाई ने दुष्कर्म जैसी घिनौनी हरकत को अंजाम दिया है। पीड़िता की उम्र महज नौ साल है।
पीड़िता ने इस बात का खुलासा काउंसलिंग के दौरान किया है। पुलिस द्वारा कुल्लू अस्पताल में पीड़िता की मेडिकल जांच...
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
स्कूली बच्चियों से दुकानदार करता था छेड़छाड़: हुआ अरेस्ट
पहाड़ों की रानी शिमला के नेरवा में 11 स्कूली छात्रओं से छेड़छाड़ करने के मामले में दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी हिमाचल पुलिस में कमांडो रह चुका है और ड्यूटी के दौरान ही उसने एक व्यक्ति की हत्या भी की थी।
आरोपी दुकानदार सत्य प्रकाश शर्मा अभी करीब डेढ़ साल पहले ही अपनी सजा पूरी कर जेल से बाहर आया था। अब उसने स्कूल के पास ही एक छोटी सी दुकान खोल ली। इसी दुकान में सामान लेने आने वाले सरकारी स्कूल की छात्राओं से वह अश्लील हरकतें करता था। बच्चियों…
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें