कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू जिला से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग लड़का और लड़की संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गए हैं। लड़के की उम्र 17 साल है, जबकि लड़की की उम्र 16 साल बताई जा रही है। दोनों नाबालिग के इस तरह से अचानक गायब हो जाने से उनके परिजन काफी परेशान हैं और अपने बच्चों को ढूंढने के लिए दर दर भटक रहे हैं।
कुल्लू जिला से सामने आया मामला
मामला कुल्लू जिला के भुंतर पुलिस थाना से सामने आया है। दोनों की बच्चों के परिजनों ने भुंतर पुलिस थाना में अपने बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है और उनके लाडलों को ढूंढने की गुहार लगाई है। पुलिस को सौंपी शिकायत में भुंतर थाना क्षेत्र के तहत आते तेगुबेहड़ इलाके के एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी पोती बिना बताए घर से कहीं गायब हो गई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : परिजन कर रहे थे बेटे को फोन, मौसी को कमरे में पड़ी मिली देह
परिजनों ने हर जगह कर ली तलाश
उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी पोती की हर जगह तलाश कर ली, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस को सौंपी शिकायत में शख्स ने बताया कि उन्होंने अपने सभी रिश्तेदारों के अलावा पोती की सहेलियों से भी इस बारे में पूछताछ की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा है। उन्होंने पुलिस से गुहार लगाई है कि वह जल्द से जल्द उनकी पोती को ढूंढ निकालें।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : सैर करने गए युवक को वाहन ने कुचला, मां-बाप से छिन गया इकलौता सहारा
मंडी का रहने वाला है युवक
वहीं भुंतर पुलिस थाना में ही मंडी जिला के त्रेला क्षेत्र के रहने वाले एक शख्स ने भी अपने 17 साल के बेटे के लापता होने की रिपोर्ट लिखवाई है। व्यक्ति के अनुसार उसका बेटा अचानक से कहीं चला गया है। जिसके बारे में घर में किसी को कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने भी अपने बेटे को जल्द से जल्द ढूंढने की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : परिजन कर रहे थे बेटे को फोन, मौसी को कमरे में पड़ी मिली देह
पुलिस दोनों की तलाश में जुटी
वहीं पुलिस ने दोनों बच्चों के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास के पुलिस थानों को भी सूचित कर दिया है, ताकि लापता लड़के और लड़की का कोई सुराग लगाया जा सके। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि नाबालिग लड़की और लड़के की तलाश शुरू कर दी गई है।