#अपराध

June 9, 2024

हिमाचल में पकड़ा गया UP का मोहम्मद जावेद: 19 साल उम्र- चिट्टा बरामद

शेयर करें:

कुल्लू। हिमाचल में एक तरफ जहां पर्यटन कारोबार अपने चरम पर है। वहीं दूसरी तरफ पर्यटकों के भेष में बाहरी राज्यों के कुछ नशा तस्कर भी हिमाचल में प्रवेश कर रहे हैं। यह नशा तस्कर हिमाचल की युवा पीढ़ी को नशे के दलदल में धकेलने का काम कर रहे हैं। ऐसे ही एक नशा तस्कर को हिमाचल के कुल्लू जिला में पुलिस ने पकड़ा है। हैरत की बात यह है कि नशा तस्कार मात्र 19 साल का युवक है।

मनाली में पकड़ा चिट्टा तस्कर

मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू जिला का पर्यटन स्थल मनाली इस समय पूरी तरह से सैलानियों से पैक हो गया है। इन सैलानियों के साथ ही एक यूपी का युवक भी हिमाचल में पहुंचा है। पुलिस को इस युवक के पास से नशे की खेप मिली है। माना जा रहा है कि यह 19 साल का युवक यहां पर पर्यटकों और स्थानीय लोगों को नशा बेचने आया था। यह भी पढ़ें: जेपी नड्डा बनेंगे मोदी कैबिनेट का हिस्सा: छोड़ना होगा BJP चीफ का पद- जानें

मोहम्मद जावेद 8.4 ग्राम चिट्टे के साथ धरा

आरोपी युवक की पहचान मोहम्मद जावेद 19 निवासी गांव धनीरामपुरए डाकघर सरायए तहसील अकवरपुरए जिला कानपुरए देहात उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस को आरोपी के पास से 8.4 ग्राम चिट्टा मिला है। यह भी पढ़ें: किराए के रूम में अकेली रहती थी लड़की- युवक ने जबरन लूटी आबरू

पुलिस ने गुप्त सूचना पर की कार्रवाई

जानकारी देते हुए मनाली पुलिस ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी का एक युवक यहां चिट्टा लेकर आया है। सूचना के आधार पर युवक के कमरे की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान युवक के कमरे से एक पैकेट लिफाफा गांठ लगा हुआ मिला। जिसे खोला गया तो उसमें से 8.4 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। यह भी पढ़ें : हिमाचल: सड़क से सीधा खाई में जा गिरी गाड़ी- एक ही शख्स था सवार, नहीं बचा पुलिस ने आरोपी मोहम्मद जावेद को हिरासत में ले लिया है। वहीं चिट्टे को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि इस युवक के तार कहां कहां जुड़े हुए हैं। पुलिस इनकी इस चेन को तोड़ने के प्रयास में जुटी हुई है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख