कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू जिला की पर्यटन नगरी मनाली में ब्यास नदी में मिली 22 वर्षीय पर्सिलिया की देह मामले में अब पुलिस ने दो और युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अब पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में ले लिया है। आज गिरफ्तार किए गए दो युवकों मंे एक युवक उसी होटल में रिसेप्शनिस्ट था, जहां पर्सिलिया अपने दोनों दोस्तों के साथ रूकी हुई थी।
पुलिस ने इस मामले में अब तक चार युवकों को किया अरेस्ट
इससे पहले पुलिस की टीम ने बड़ाग्रा निवासी निशांत और मंडी जिला के पंडोह निवासी अर्चित शर्मा को गिरफ्तार किया था। वहीं अब पुलिस की टीम ने अर्चित शर्मा के छोटे भाई अनिकेत शर्मा और मंडी जिला के ही एक और अन्य युवक अजय को गिरफ्तार किया है। अनिकेत शर्मा लुधियाना में पढ़ाई कर रहा है और वह यहां पर अपने भाई से मिलने के लिए आया था।
होटल में रिसेप्शनिस्ट अजय भी धरा
अजय शर्मा उसी होटल में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर कार्य कर रहा था। जहां पर युवती अपने दोस्तों के साथ ठहरी हुई थी। पुलिस ने इन दोनों युवकों को साक्ष्य मिटाने और जानकारी छिपाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यही नहीं पुलिस ने अब इस मामले में होटल की सीसीटीवी फुटेज को भी कब्जे में ले लिया है और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी की फुटेज को खंगाला जा रहा है।
चारों युवकों ने युवती को गाड़ी में डाला था
एसपी कुल्लू डॉक्टर गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में यह बात सामने आई कि अनिकेत शर्मा और अजय शर्मा भी युवती को उठाकर गाड़ी में डाल रहे थे। ऐसे में पुलिस की टीम ने अब दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने बताया कि अब पुलिस को फॉरेंसिक तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। ताकि युवती की मौत के सही कारणों का पता चल सके।
कब कब क्या क्या हुआ
12 अगस्त की शाम को पर्सिलिया का शव ओल्ड मनाली के खकनाल से बरामद हुआ था।
22 साल की पर्सिलिया सात अगस्त से लापता था, सात अगस्त को वह अपने दोस्तों से मिलने का कह कर घर से निकली थी।
पुलिस जांच में पता चला कि पर्सिलिया सात दिन तक अपने दो दोस्तों के साथ एक होटल में ठहरी थी।
होटल में उसकी मौत होने के बाद उसके दोनों दोस्तों ने उसका शव ब्यास नदी में फेंक दिया था।
पर्सिलिया के परिजनों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए थे सवाल और सीबीआई जांच की उठाई थी मांग
कब और कहां मिला था पर्सिलिया का शव
बता दंे कि पर्सिलिया का 12 अगस्त को ओल्ड मनाली के खकनाल से शव बरामद हुआ था। 22 वर्षीय पर्सिलिया के पिताा डैनियल स्विट्जरलैंड के रहने वाले हैं, जबकि मां ओल्ड मनाली की रहने वाली है। पर्सिलिया 7 अगस्त को घर से यह कहकर निकली थी कि वह अपने दोस्तों से मिलने जा रही है। लेकिन उसके बाद से वह घर वापस नहीं लौटी।
दोस्तों से मिलने गई थी, वापस नहीं लौटी डैनियल
बेटी के वापस ना आने पर उसके परिजनों ने पुलिस थाना में भी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी 22 वर्षीय बेटी 7 अगस्त से लापता है। परिजनों की रिपोर्ट के बाद पुलिस सात दिन तक भी युवती को ढूंढ नहीं पाई।
पुलिस पर क्यों उठ रहे सवाल?
मनाली में 22 साल की युवती प्रिसिलिया की संदिग्ध मौत पर कुल्लू पुलिस पर कई सवाल उठ रहे हैं। प्रिसिलिया के परिजनों ने पुलिस पर समय रहते कार्रवाई ना करने के आरोप लगाए हैं। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने जांच में तेजी नहीं दिखाई। जिस कारण उन्होंने अपने बेटी को खो दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा प्रिसिलिया के दो दोस्तों और होटल संचालक को जरूर अरेस्ट किया गया है। मगर पुलिस ने उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है।
यह भी पढ़ें: जेजों खड्ड हाद*सा: चौथे दिन रेत में दबे मिले बाढ़ में बहे जीजा-साली के श*व
क्यों हो रही CBI जांच की मांग?
पुलिस ने नहीं दिया ढूंढने में सहयोग
लाश मिलने के बाद भी 2 घंटे देरी से पहुंची पुलिस
पुलिस की कार्रवाई से नहीं संतुष्ट
होटल मैनेजर छुपा रहा कुछ
पुलिस क्यों नहीं कर रही सख्ती से जांच
किसने की प्रिसिलिया को ढूंढने में मदद?
प्रिसिलिया की मां पुष्पा का आरोप है कि प्रिसिलिया की गुमशुदगी की रिपोर्ट मनाली थाने में दर्ज करवाई गई थी। मगर पुलिस ने दो दिन तक प्रिसिलिया को खोजने की कोशिश नहीं की। पुलिस ने उसे ढूंढने के लिए सहयोग नहीं किया। उन्होंने रिश्तेदारों और पड़ोसियों की मदद से खुद अपनी बेटी को तलाश किया।
यह भी पढ़ें:कौन हैं ASI रंजना शर्मा? क्यों मिल रहा विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक!
कहां मिला था प्रिसिलिया का शव?
13 अगस्त को सुबह करीब 6.30 बजे लोगों को 15 मील के स्पेन रिजॉर्ट के पास व्यास नदी के किनारे प्रिसिलिया का शव मिला। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मगर सूचना मिलने के दो घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
क्या छुपा रहा होटल मैनेजर?
वहीं, प्रिसिलिया के पिता डेनियल का कहना है हम पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि हमने प्रिसिलिया का लैपटॉप तक पुलिस को दिया था ताकि प्रिसिलिया का पता चल सके। मगर पुलिस ने लैपटॉप को छुआ तक नहीं। इतना ही नहीं जब ब्लैक मैजिक होटल मैनेजर से CCTV फुटेज दिखाने को कहा गया- तो उसने यह कहकर मना कर दिया कि कई दिनों से बिजली नहीं है। जिस कारण होटल के CCTV बंद पड़े हुए हैं।
प्रिसिलिया उन दोनों युवकों को कब से और कैसे जानती थी?
प्रिसिलिया होटल में चार दिन तक क्या करती रही?
होटल वालों से पुलिस ने कब और क्या पूछताछ की?
होटल से पुलिस को प्रिसिलिया को लेकर क्या जानकारी मिली?
अब तक की पूछताछ में युवकों ने क्या बताया?
क्या इस मामले में नशे का कोई एंगल है?
क्या प्रिसिलिया के साथ मारपीट की गई है?
प्रिसिलिया की मौत आखिर क्यों की गई है?
होटल के CCTV की फुटेज क्यों डिलीट है?
पुलिस क्यों नहीं कर रही निष्पक्ष जांच?
सवालों का जबाव क्यों नहीं दे रही पुलिस?
क्या है मौत का कारण?
उल्लेखनीय है कि इस मामले में प्रिसिलिया के साथ होटल में रुके उसके दो दोस्तों को पुलिस द्वारा अरेस्ट किया गया है। साथ ही होटल संचालक को भी गिरफ्तार किया गया है। मगर अभी तक प्रिसिलिया की मौत का कारण पता नहीं चल पाया है। प्रिसिलिया के शव को पोस्टमार्टम के लिए मंडी जिले के नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि मनाली के खखनाल गांव की रहने वाली प्रिसिलिया बीती 7 अगस्त को घर से यह बोलकर निकली थी कि वह अपने दोस्तों के साथ जा रही है। कुछ दिन वह अपने दो दोस्तों के साथ होटल में रही। इसके बाद 10 अगस्त को उसका फोन बंद हो गया। जिसके चलते परिजनों ने पुलिस में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई। तीन दिन बाद लोगों के प्रिसिलिया की लाश मिली। प्रिसिलिया की मौत का मामला अभी तक संदिग्ध बना हुआ है।