#अपराध

May 26, 2024

हिमाचल घूमने आए थे युवक-युवती, दोनों ब्यास में बह गए; लड़की की देह मिली

शेयर करें:

कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू जिला में ब्यास नदी के बीच अठखेलियां करना दो पर्यटकों को महंगा पड़ गया। यह दोनों ही पर्यटक युवक और युवती ब्यास नदी में बह गए। यह हादसा पर्यटन स्थल मनाली के नेहरू कुंड के पास सेल्फी प्वाइंट पर हुआ है। पुलिस ने युवती का शव बरामद कर लिया है, जबकि युवक अभी ब्यास नदी में लापता है। जिसकी तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है।

सेल्फी लेते हुए हुआ हादसा

मृतक युवती की पहचान 23 वर्षीय ऋचा तिवारी मध्यप्रदेश के रूप में हुई है। जबकि लापता युवक की पहचान 32 वर्षीय सौरभ शाह हैदराबाद के रूप में हुई है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: नदी में डूबा 22 वर्षीय नितेश, दो दोस्तों के साथ गया था नहाने बताया जा रहा है कि दोनों ही पर्यटक रविवार दोपहर ब्यास नदी में अठखेलियां कर रहे थे। इसी दौरान ऋचा तिवारी सेल्फी लेने लगी और उसका अचानक से पैर फिसला और वह ब्यास नदी में गिर गई।

युवती को बचाने उतरा युवक भी नदी में बहा

23 वर्षीय ऋचा तिवारी को बचाने गए सौरभ शाह भी नदी में कूद गया और दोनों ही ब्यास की तेज लहरों में बह गए। अन्य पर्यटकों और स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी मनाली पुलिस को दी। यह भी पढ़ें: 23 साल थी विवाहिता की उम्र, पति और परिवार को रोता छोड़ गई सूचना मिलते ही मनाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों लापता पर्यटकों की तलाश शुरू की। पुलिस ने कुछ ही देर बाद युवती का शव ब्यास नदी से बरामद कर लिया। जबकि युवक की तलाश जारी है।

युवती के परिजनों से संपर्क कर रही पुलिस

पुलिस ने युवती का शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस युवती के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है कि दोनों ही पर्यटक हिमाचल घूमने आए थे। इस दौरान वह हादसे का शिकार हो गए। यह भी पढ़ें: हिमाचल: घर से करते थे नशा सप्लाई, 2 युवतियों समेत पकड़े गए छह लोग

पुलिस कर रही लापता पर्यटक की तलाश

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस उपाधीक्षक मनाली केडी शर्मा ने बताया कि मनाली के नेहरू कुंड के पास ब्यास में दो पर्यटकों के बह जाने की सूचना मिलते ही मनाली पुलिस द्वारा अग्निशमन विभाग के साथ संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया। जिससे एक महिला पर्यटक का शव बरामद हो गया है। वहीं दूसरे लापता पर्यटक की तलाश जारी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख