#अपराध

October 18, 2024

हिमाचल: दे*ह व्यापार के नाम पर लूटती थी युवतियां, फोटो खींच करती थी ब्लैकमेल; चार अरेस्ट

शेयर करें:

मनाली। हिमाचल की पर्यटन नगरी मनाली में देह व्यापार के नाम पर एक व्यक्ति के साथ ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पीड़ित शख्स का सब कुछ लूट लिया और उसका एटीएम लेकर उसे भी खाली कर दिया। यही नहीं आरोपियों ने पीड़ित शख्स से 50 हजार रुपए की मांग की। ठगी का शिकार हुआ शख्स पुलिस के पास पहुंचा और मामला दर्ज करवाया।

महिला ने साथ सोने के मांगे दो हजार

पीड़ित शख्स झारखंड निवासी प्रदीप बागति ने बताया कि वह 16 अक्तूबर को लद्दाख से घर जाने के लिए रात करीब आठ बजे बस स्टैंड मनाली पहुंचा था। यहां उसे एक महिला मिली। इस महिला ने उसे 200 रुपए में कमरा किराये पर देने की बात कही और अपने साथ अलेउ ले गई। कमरे में पहुंच कर महिला जिसका नाम पूजा था ने प्रदीप के साथ सोने के दो हजार मांगे।

कपड़े उतारते ही युवती ने खींच ली फोटो

पीड़ित प्रदीप ने बताया कि जैसे ही उसने अपने कपड़े उतारे तो महिला ने उसकी फोटो खींच ली और अपने साथियों को बुला लिया। जिसके बाद दो पुरुष और एक महिला कमरे में आ धमके। इन लोगों ने उसकी जेब से पांच हजार रुपए निकाल लिए और उसका एटीएम और पिन नंबर लेकर दस हजार रुपए निकाल लिए। यही नहीं आरोपियों ने कहा कि अगर हमारे चुंगल से बचना है तो 50 हजार का इंतजाम करे। यह भी पढ़ें : हिमाचल : छोटे से गांव के बेटे ने क्वालीफाई किया NET/JRF, परिवार का बढ़ाया मान

पुलिस के पास पहुंचा पीड़ित

जिसके बाद पीड़ित ने मनाली पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया और अपने साथ हुई ठगी की बात बताई। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच करते हुए पुलिस ने देह व्यापार के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया और दो महिलाओं सहित चार लोगों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने इनके पास से 12 मोबाइल एटीएम कार्ड व नगदी भी बरामद की है। यह भी पढ़ें : हिमाचल की बेटी ने देशभर में हासिल किया 209वां रैंक, किसान पिता का सीना चौड़ा

देह व्यापार के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश

मामले की पुष्टि करते हुए मनाली थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि यह गिरोह पिछले दो सालों से सक्रिय था। लेकिन कोई भी इसके बारे में शिकायत नहीं करता था। अब जाकर झारखंड निवासी ने हिम्मत कर इनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। जिस पर पुलिस ने इस गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : लेक्चरर के घर में 15 लाख का सोना चोरी- नकदी पर भी किया हाथ साफ

चार लोग हिरासत में लिए

आरोपियों की पहचन विशाल पुत्र मोहन लाल आरओ जुन्गा शिमला, दीपक पुत्र जाखू चौधरी मोहल्ला देहरा साहिब चंडीगढ़, पूजा पत्नी सुरेश आरओ डाडा डाकघर व तहसील बंजार जिला कुल्लू तथा ज्योति पत्नी दीपक मोहल्ला देहरा साहिब मनीमाजरा के रूप में हुई है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 308 (5), 126(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख