#अपराध

August 13, 2024

होटल में दो युवकों के साथ ठहरी थी पर्सिलिया, SP ने किया चौंकाने वाला खुलासा

शेयर करें:

मनाली। हिमाचल की पर्यटन नगरी मनाली में एक 22 साल की युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। यह युवती पिछले छह दिन से लापता था। अब इस मामले में एसपी कुल्लू डा कार्तिकेयन ने बड़ा खुलासा किया है। एसपी कुल्लू के अनुसार युवती दोनों दोस्तों के साथ एक होटल में रह रही थी। इन्हीं दोनों युवकों ने लड़की को नदी में फेंका था। यह भी पढ़ें: ट्रक की चपेट में आए स्कूटी सवार पति-पत्नी, 3 टुकड़ों में बंट गया महिला का शरीर दरअसल मनाल पुलिस ने बीती सोमवार की शाम को 22 साल की युवती का शव ओल्ड मनाली के खकनाल से बरामद किया था। युवती की पहचान 22 वर्षीय पर्सिलिया डैनियल के रूप में हुई है। पर्सिलिया डैनियल के पिता विदेशी स्विट्जरलैंड के रहने वाले हैं, जबकि मां ओल्ड मनाली की रहने वाली है। 22 वर्षीय पर्सिलिया बीते 7 अगस्त को घर से यह कहकर निकली थी कि वह अपने दोस्तों से मिलने जा रही है। लेकिन उसके बाद से वह घर वापस नहीं लौटी। यह भी पढ़ें: पहाड़ी से गिरे पत्थर, बुआ-भतीजे की गई जान; पीठ पर बांधा मासूम घायल

7 अगस्त को दोस्तों से मिलने गई थी युवती

परिजनों ने बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाना में दर्ज करवाई थी। लेकिन पुलिस उसे ढूंढ नहीं पाई। इसी बीच बीते रोज युवती का शव ब्यास नदी में मिला। आज दोपहर बाद एसपी कुल्लू डा कार्तिकेयन ने मनाली में युवती के शव मामले में बड़ा खुलासा किया है। एसपी कुल्लू ने बताया कि युवती 7 अगस्त को अपने दोस्तों के साथ मिलने के लिए निकली थी। यह भी पढ़ें: स्कूटी पर लिफ्ट लेकर घर जा रही थी रमा, ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर और…

ब्यास नदी में मिला था युवती का शव

पुलिस ने 15 मील के समीप ब्यास नदी में युवती का शव बरामद किया। एसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच मे पता चला है कि युवती अपने दो दोस्तों निशांत पुत्र रंजीत सिंह निवासी बड़ाग्रां जिला कुल्लू और अर्चित पुत्र रविंद्र शर्मा निवासी पंडोह जिला मंडी के साथ रही। वह शनाग के समीप एक होटल मे ठहरे थे। जहां युवती की मौत हो गई। जिसके बाद दोनों युवकों ने शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे 15 मील के समीप नदी मे फेंक दिया।

दो युवकों को किया गिरफ्तार

एसपी कुल्लू ने बताया कि पुलिस ने युवती की आईडी और मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। वहीं युवती के दोनों दोस्तों को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें अब अदालत मे पेश करने की प्रक्रिया चल रही है। यह भी पढ़ें: आपदा के बीच राजस्व विभाग में बड़ा फेरबदल, सुक्खू सरकार ने बदल दिए 88 अधिकारी
युवती की हत्या हुई है या कुछ और पीएम रिपोर्ट में होगा खुलासा
उन्होंने बताया कि युवती कि मौत कैसे हुई यह फिलहाल नहीं कहा जा सकता। उसकी मौत नदी मे फेंकने से पहले हुई थी या नदी मे फेंकने के बाद इसका खुलासा पोस्टमार्टम और फॉरेसिक रिपोर्ट के बाद ही होगा। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख