#अपराध

October 18, 2024

हिमाचल: 12वीं की छात्रा को अकेले में बुलाकर लज्जा भंग करने लगा युवक, फिर जो हुआ...

शेयर करें:

कुल्लू। हिमाचल में महिलाओं के साथ आपराधिक मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला अब हिमाचल के कुल्लू जिला से सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी मीठी मीठी बातों में एक 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली लड़की को फंसाया और फिर उसे अपने साथ निर्माणाधीन मकान में ले गया। यहां पर युवक ने लड़की के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। यही नहीं अपनी आवरू बचाने को जब लड़की वहां से भागी तो उसके साथ हादसा हो गया।

लड़की ने युवक पर लगाए लज्जा भंग करने के आरोप

दरअसल यह मामला कुल्लू जिला के भुंतर ब्लॉक के एक गांव से सामने आया है। युवती का आरोप है कि लड़के ने उसकी लज्जा भंग करने के इरादे से उस पर हमला किया। अपने आप को बचाने के लिए जब वह मौके से भागी तो सीढ़ियों से गिर गई और बुरी तरह से घायल हो गई। जिसके चलते अब उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : छोटे से गांव के बेटे ने क्वालीफाई किया NET/JRF, परिवार का बढ़ाया मान

12वीं की छात्रा की अंशु नाम के युवक से थी बातचीत

पुलिस को सौंपी शिकायत में 12वीं की छात्रा ने बताया कि उसके पिता भूटान में रहते है। जकि उसकी माता कुल्लू में रहती है। वह खुद पने मामा व बुआ के पास भुंतर ब्लॉक के एक गांव में रहती है। छात्रा ने बताया कि कुछ समय से उसकी अंशु नाम के एक लड़के के साथ बातचीत हो रही थी। लड़के ने उसे एक निर्माणाधीन मकान में मिलने बुलाया था। जब वह वहां पहुंची तो अंशु उसे मकान के भीतर ऊपर वाली मंजिल पर ले गया। यह भी पढ़ें: दे*ह व्यापार के नाम पर लूटती थी युवतियां, फोटो खींच करती थी ब्लैकमेल; चार अरेस्ट

आवरू बचाने को भागी छात्रा सीढ़ियों से गिरी

लड़की ने आरोप लगाया कि ऊपरी मंजिल में ले जाकर आरोपी ने उसकी लज्जा भंग करने का प्रयास किया और उस पर जबरन हमला किया। जब लड़की ने स्वयं को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया और भागने का प्रयास किया तो वह सीढ़ियों से नीचे गिर गई और बुरी तरह से जख्मी हो गई। आरोपी लड़के ने घटना की जानकारी लड़की के मामा को दी और घायल लड़की को अस्पताल भी पहुंचाया। यह भी पढ़ें: हिमाचल: खाई में जा गिरा टिप्पर, एक शख्स स्वर्ग सिधारा; दो पहुंचे अस्पताल

पुलिस कर रही मामले की जांच

वहीं लड़की के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। एसपी कुल्लू डॉ कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने लड़की के बयान दर्ज कर लिए हैं और लड़के के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर आगामी जांच की जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख