कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू जिला में पिछले 10 दिन से लापता भाषा एवं संस्कृति विभाग में कार्यरत मनीष शर्मा का शव जंगल में पेड़ से लटका मिला है। मनीष शर्मा का शव मिलने के बाद परिजनों को उसके जिंदा मिलने की उम्मीद भी टूट गई। परिजनों ने बीते रोज ही एसपी कुल्लू से मुलाकात कर बेटे की तलाश की गुहार लगाई थी। लेकिन आज मनीष का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला।
मां बाप ने खो दिए दोनों बेटे
बता दंे कि मनीष शर्मा की मौत से पूरा परिवार सदमें में है। अहम बात यह है कि मनीष के बड़े भाई की मौत भी कुछ समय पहले हो गई थी। अब परिवार ने दूसरा बेटा भी खो दिया है। मनीष भाषा एवं संस्कृति विभाग में कार्यरत था और वह पहली अक्तूबर को अपने कार्यालय से लापता हो गया था। बाद में पता चला था कि मनीष शर्मा को अंतिम बार कुल्लू की लगघाटी की पहाड़ियों पर देखा गया है।
यह भी पढ़ें: नहीं रहे हिमाचल के ‘बिस्मिल्लाह खान’ सूरजमणी, विदेश में भी कमाया था बड़ा नाम
10 दिन से लापता था मनीष शर्मा
परिजन पिछले 10 दिन से बेटे की तलाश कर रहे थे। पुलिस में भी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, लेकिन उसके बाद भी मनीष का कोई पता नहीं चल रहा था। बीते रोज मनीष के पिता गायत्री दत्त शर्मा और परिजनों ने एसपी से मुलाकात की थी और बताया था कि उनके बेटे का 10 दिन से कोई सुराग नहीं लगा है। उन्हांेने अपने लापता बेटे के फोन रिकॉर्ड सहित अन्य बातों की गहनता से छानबीन की गुहार लगाई थी।
परिजनों ने पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप
कुल्लू और मंडी की सीमा पर बसे औट गांव के रहने वाले मनीष का शव मिलने के बाद परिजनों ने उसकी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि मनीष के ससुराल वाले उसे टॉर्चर कर रहे थे। जिससे मनीष मानसिक रूप् से परेशान रह रहा था। मनीष की माता ललिता ने बताया कि मनीष पत्नी के साथ क्वार्टर में रहता था। उसकी पत्नी उसे अपने घर भी नहीं आने देती थी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल की इस खड्ड में तैरता दिखा शख्स, पास जाकर देखा तो….
ससुराल वाले करते थे टॉर्चर
ललिता शर्मा ने बताया कि मनीष 27 सिंतबर को अंतिम बार अपने घर आया था। लेकिन उस दौरान भी वह ज्यादा बात नहीं कर पाया था। उन्होंने आरोप लगाया कि मनीष की पत्नी मनीष को अपने माता पिता के पास आने से रोकती थी। मनीष के भाई गोपाल ने भी ससुरालियों पर मनीष को टॉर्चर करने के आरोप लगाए हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : परिजनों को घर में लट*की मिली बेटी, 15 साल थी उम्र
पहली अक्तूबर को ड्यूटी पर गया था मनीष
बताया जा रहा है कि मनीष औट गांव में क्वार्टर लेकर पत्नी के साथ रहता था। पहली अक्तूबर को वह अपने कार्यालय गया था। जहां उसे एक फोन कॉल आया और उसके बाद वह कहीं चला गया। उसके बाद से मनीष का कोई पता नहीं चला। इसी बीच आज शुक्रवार सुबह कुछ स्थानीय लोगों ने मनीष की लाश लगघाटी के भूमतीर के पास जंगल में पेड़ से लटकी देखी। जिसकी सूचना उन्हांेने पुलिस को दी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : 2 अक्तूबर से था लापता, परिजनों को इस हालात में मिला भूपेंद्र
पुलिस कर रही मामले की जांच
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मनीष की मौत कैसे हुई इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही होगा। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी डॉ कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि लापता मनीष का शव पेड़ से लटका मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।