#अपराध

July 11, 2024

HRTC बस ने कुचल दिया व्यक्ति, 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गया चालक

शेयर करें:

कुल्लू। हिमाचल में बस चालकों की लापरवाही कई लोगों पर भारी पड़ रही है। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के कुल्लू जिला से सामने आया है। यहां एक एचआरटीसी के बस चालक ने व्यक्ति को ना सिर्फ टक्कर मार दी। बल्कि उसे घसीटते हुए भी काफी दूर तक ले गया। जिससे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद बस चालकों की लापरवाही एक बार फिर उजागर हो गई है।

कुल्लू के बंजार में हुआ हादसा

दरअसल कुल्लू जिला के उपमंडल बंजार में एक व्यक्ति की एचआरटीसी बस के नीचे आने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही बंजार पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने एचआरटीसी बस चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें: महिला सहित चार लोगों ने छीन ली व्यक्ति की जिंदगी, जमीन का टुकड़ा बना वजह

बस के पिछले टायर के नीचे आया व्यक्ति

चालक के खिलाफ एक प्रत्यक्षदर्शी ने मामला दर्ज करवाया है। इस दुकानदार प्रत्यक्षदर्शी मोहर सिंह निवासी टघियार ने बताया कि वह शलाड गांव में दुकान चलाता है। बीती शाम को जब वह अपनी दुकान में था, उस दौरान उसकी दुकान पर देवी सिंह पुत्र दिले राम गांव मेहड़ डाकघर चेथर बैठा था। यह भी पढ़ें: एक साथ दुनिया छोड़ गए पति-पत्नी, बाइक पर माथा टेकने जा रहे थे मंदिर इसी बीच बस स्टॉप पर एचआरटीसी बस नंबर HP 66 3482 आई। इस बस पर बंजार-ग्राहो-बंजार का बोर्ड लगा था।

50 मीटर तक घसीटते हुए ले गया चालक

इसी बीच देवी सिंह भी दुकान से घर के लिए निकला। बस जैसे ही चलने लगी तो देवी सिंह एचआरटीसी बस की चालक वाली साइड के पीछे वाले टायर की चपेट में आ गया। बस चालक देवी सिंह को कुचलते हुए 50 मीटर आगे तक घसीटते हुए ले गया। जिससे देवी सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। यह भी पढ़ें: सरकारी स्कूल में क्लर्क था रजत, कमरे में ल*टका हुआ मिला : पसरा मातम

पुलिस कर रही मामले की जांच

मामले की सूचना मिलते ही बंजार पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बस चालक खाविंद्र सिंह गांव परवाड़ा तहसील चच्योट जिला मंडी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी बंजार शेर सिंह ने बताया कि पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

 
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख