#अपराध

December 19, 2024

हिमाचल: 28 साल के युवक ने छोड़ी दुनिया, परिवार को छोड़ गया बेसहारा

शेयर करें:

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में आए दिन लोगों द्वारा आत्महत्या करने के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के कुल्लू जिला से सामने आया है। यहां एक 28 साल के युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की मौत से उसके परिवार को गहरा सदमा लगा है। परिवार को समझ ही नहीं आ रहा कि बेटे ने ऐसा क्यों किया।

कुल्लू जिला से सामने आया मामला

दरअसल कुल्लू जिला के काईस में एक युवक ने घर के पास ही पेड़ से फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। घटना का पता चलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस को युवक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जिससे युवक द्वारा आत्महत्या करने के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल के सरकारी स्कूल की छात्रा का कमाल, नेशनल लेवल पर दिखाएगी प्रतिभा

अचानक घर से लापता हो गया था युवक

मृतक युवक की पहचान 28 वर्षीय प्रेम चंद पुत्र लाल चंद निवासी काईस गांव जिला कुल्लू के रूप में हुई है। पुलिस को दिए बयान में परिजनों ने बताया कि युवक घर से कहीं अचानक लापता हो गया था। काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू की गई। युवक के लापता होने की सूचना मिलते ही गांव के लोग भी परिवार के साथ युवक की तलाश में जुट गए। यह भी पढ़ें : हिमाचल : जिस घर में थे देवता- वहां लगी आग, लोगों ने ऐसे बाहर निकाला रथ

कहां लगाया फंदा

परिजनों के अनुसार जब गांव के लोगांे के साथ बेटे की तलाश की जा रही थी। तभी घर के पास ही युवक पेड़ से फंदे पर लटका मिला। घटना की सूचना तुरंत ही पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और अपने कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। यह भी पढ़ें : हिमाचल : सेल्फी लेने के चक्कर में डूब गया युवक, नाले के पास कर रहा था फोटोग्राफी

पुलिस कर रही मामले की जांच

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू डॉ कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि युवक का शव फंदे से लटका मिला है। युवक ने फंदा क्यों लगाया, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। वहीं आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख