कुल्लू। हिमाचल में आए दिन हत्या आत्महत्या सहित अन्य हादसों में कई लोगों की मौत हो रही है। आत्महत्याओं के मामले भी काफी बढ़ गए हैं। लोग छोटे छोटे घरेलू विवाद में ही अपनी जान तक दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के कुल्लू जिला से सामने आया है। यहां एक 20 साल की विवाहित महिला ने अपनी जिंदगी को खत्म कर लिया है।
पेड़ से लटका मिला महिला का शव
दरअसल कुल्लू जिला के जिया क्षेत्र में एक विवाहित महिला ने पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। महिला ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। महिला का शव घर से कुछ ही दूरी पर खुमानी के पेड़ से लटका मिला है। महिला ने खुद ही आत्महत्या की है या उसे मार कर यहां लटकाया गया है, इसका खुलासा तो जांच के बाद ही होगा।
यह भी पढ़ें: 6 घंटे तक टांडा में तड़पती रही कारगिल शहीद की मां, हुआ दुखद निधन
पुलिस ने कब्जे में लिया शव
पुलिस के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि एक महिला ने पेड़ से फंदा लगा लिया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, तो देखा कि एक महिला खुमानी के पेड़ से फंदे से लटकी है। पुलिस ने महिला के शव को नीचे उतारा और उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल भेजा। पुलिस ने मामले में आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: रामपुर में फिर फटा बादल : उफान पर नदी-नाले, अलर्ट जारी
मात्र 20 साल की थी विवाहित महिला
मृतक महिला की पहचान 20 वर्षीय गंगा पत्नी सुरेंद्र निवासी जिया जिला कुल्लू के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी डॉ कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने बताया कि पुलिस ने महिला का शव कब्जे में ले लिया है। महिला के परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने गांव के लोगों के भी बयान लिए हैं, ताकि सच्चाई सामने आ सके।
यह भी पढ़ें: सुक्खू सरकार की किस योजना के मुरीद हुए राहुल गांधी, यहां जानें पूरी डिटेल
क्यों लगाया फंदा, नहीं हुआ खुलासा
महिला की मौत आत्महत्या करने से हुई है या किसी अन्य कारण से इसका खुलासा तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं महिला की मौत से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। हर कोई यह सोचने पर मजबूर हो गया है, कि आखिर महिला ने आत्महत्या क्यों की।
यह भी पढ़ें: पहले नोटिस, फिर बिना पोस्टिंग के ट्रांसफर, विदाई पर ओशीन शर्मा ने पोस्ट किया नोट