ठाकुरद्वारा (कांगड़ा)। हिमाचल के कांगड़ा जिला के एक 22 वर्षीय युवक का शव पंजाब के हाजीपुर में नहर में मिला है। युवक घर से चार दिन पहले काम की तलाश में निकला था। 19 जुलाई से युवक का फोन बंद आ रहा था। युवक 22 वर्षीय मनप्रीत सिंह पुत्र राज कुमार निसासी पराल थाना इंदौरा जिला कांगड़ा का रहने वाला था।
18 जुलाई को घर से निकला था युवक
परिजनों के अनुसार मनप्रीत 18 जुलाई को घर से काम की तलाश में निकला था। 19 जुलाई को उसने फोन पर गूगल पे के माध्यम से पैसे मंगवाए थे। उसके बाद से उसका फोन बंद आ रहा था। इसी बीच परिजनों को सूचना मिली कि 20 जुलाई को मनप्रीत सिंह ने झीर दा खुह से गुजर रही शाह नहर में छलांग लगा दी है और छलांग लगाने से पहले उसने अपना बैग और पर्स बाहर छोड़ दिया है।
यह भी पढ़ें: कर्मचारियों की चिंता दूर करेंगे CM सुक्खू: बुलाई वित्त विभाग की बड़ी बैठक
पर्स और बैग बाहर रख कर लगा दी थी नहर में छलांग
सूचना मिलते ही जब पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक के पर्स से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई। जिसके बाद युवक के परिजनों को सूचना दी गई। पुलिस थाना हाजीपुर की पुलिस के अनुसार पुलिस 20 जुलाई से युवक की तलाश में जुटी हुई थी। आज यानी सोमवार को तीन दिन बाद युवक का शव हाजीपुर में नहर पर बनाए गए पावर हाउस के पास से बरामद किया गया। शव की हालत खराब हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें: 40 साल का व्यक्ति स्वर्ग सिधारा, परिवार को छोड़ गया बेसहारा; पसरा मातम
पुलिस ने शव परिजनांे को सौंपा
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। वहीं परिजनों के बयान भी दर्ज किए हैं। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। जवान बेटे की मौत से परिजन सदमें में हैं। उन्हंे समझ ही नहीं आ रहा कि आखिर उनके बेटे ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया।