#अपराध

July 29, 2024

बुजुर्ग पिता से छिन गया सहारा, किसी से कुछ कहे बिना दुनिया छोड़ गया बेटा

शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा से एक दु:खद मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी। युवक एक ट्रक चालक था और वह अपने पीछे पत्नी व दो बच्चों सहित पूरे परिवार को बेसहारा छोड़ गया है।

बच्चे देते रहे आवाज मगर...

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते कल यानी रविवार को युवक अपने घर में कमरे के अंदर था। जब उसके बच्चों ने उसे खाना खाने के लिए आवाज लगाई तो उसने अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला। जब परिजनों ने किसी तरह उसके कमरे का दरवाजा खोला तो युवक को कमरे के अंदर फंदे से लटका देख उनमें चीख पुकार मच गई। यह भी पढ़ें : मशीन की चपेट में आया 32 वर्षीय अभिषेक, नहीं बच पाई जा*न शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए देहरा अस्पताल भेज दिया।

मृतक के बुजुर्ग पिता के कंधों पर बढ़ा बोझ

मृतक की पहचान सुरजीत सिंह पुत्र सरवन उम्र 32 साल के रूप में हुई है, जो कि जिला कांगड़ा के तहत आती तहसील खुंडियां के मुंडल गांव का रहने वाला था। सुरजीत द्वारा उठाए गए इस कदम से पूरा परिवार सदमे में है। सुरजीत अपने पीछे पत्नी और दो बच्चे छोड़ गया। यह भी पढ़ें: हिमाचल: 5 साल की बच्ची के साथ 14 वर्षीय लड़के ने की नीच हरकत उसका एक भाई भी है जो मानसिक रूप से अस्वस्थ है, साथ ही मृतक के पिता सरवन कुमार एक मिस्त्री का काम करते हैं और सुरजीत के जाने के बाद परिवार के पालन-पोषण का सारा भार उनके वृद्ध कंधो पर आ गया है।

पुलिस ने जुटाए तमाम साक्ष्य

बहरहाल, मामले की पुष्टि करते हुए DSP देहरा अनिल कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर गई। मौके से तमाम साक्ष्य जुटा लिए गए हैं, साथ ही वहां से पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। यह भी पढ़ें:  स्कूटी पर मायके जा रही थी महिला शिक्षिका, बस की टक्कर से स्वर्ग सिधारी पुलिस ने परिजनों के बयान कलमबद्ध कर मामला दर्ज कर लिया आगामी छानबीन शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक सुरजीत की मौत के असली कारणों का पता नहीं चल पाया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख