#अपराध

November 5, 2024

हिमाचल: अब कभी घर नहीं लौटेगा स्कूटी सवार शख्स, निजी बस ने कुचल दिया

शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल के कांगड़ा जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है। शख्स की मौत से ना सिर्फ उसके परिजनों में बल्कि पूरे गांव में मातम पसर गया है। घटना हिमाचल के कांगड़ा जिला के शाहपुर में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

कहां हुआ दर्दनाक सड़क हादसा

दरअसल यह हादसा पुलिस थाना शाहपुर के तहत 45 मील के पास हुआ है। यहां नेशनल हाइवे पर एक निजी बस और स्कूटी सवार युवक की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद स्कूटी बस के अगले हिस्से के नीचे ही घुस गई। इस हादसे में युवक गंभीर रूप् से घायल हो गया था। जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन युवक की मौत हो गई। यह भी पढ़ें : हिमाचल का जवान लेह में हुआ शहीद, सैन्य सम्मान से दी अंतिम विदाई

कहां का रहने वाला था मृतक शख्स

बताया जा रहा है कि निजी बस ज्वालाजी से पठानकोट की तरफ जा रही थी। जब बस 45 मील के पास पहुंची तो अचानक से उसकी एक स्कूटी सवार से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में जान गंवाने वाले स्कूटी सवार की पहचान संतोख कुमार पुत्र करम चंद निवासी गांव ठारू डाकघर बग्गा तहसील जवाली जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। हादसे के बाद संतोख कुमार गंभीर रूप् से घायल हो गया था। यह भी पढ़ें : कुछ ऐसा होगा हिमाचल का नया बजट- CM सुक्खू करने जा रहे बड़े बदलाव

अस्पताल भी नहीं पहुंच पाया घायल शख्स

हादसे के बाद एकत्रित हुए स्थानीय लोगों ने घायल को डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा पहुंचाया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही शख्स की मौत हो गई थी। चिकित्सकों ने संतोष को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : मकान में लगा देंगे लिफ्ट, झूठा वादा कर ऐंठे 7.25 लाख रुपए

पुलिस कर करवाएगी पोस्टमार्टम

पुलिस ने शव को शवगृह में रखवा दिया है। जहां कल उसका पोस्टमार्टम करवाय जाएगा। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। शख्स की मौत से उसके घर के साथ साथ पूरे गांव में मातम पसर गया है। यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार ने शुरू की नई स्कीम- हर महीने खाते में आएंगे हजार रुपए, यहां जानिए

क्या है हादसों का कारण

बता दें कि हिमाचल में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं, जिनमें कई लोगों की दर्दनाक मौत हो रही है। ज्यादातर हादसे वाहन चालकों की लापरवाही और तेज रफ्तार से हो रहे हैं। हालांकि पुलिस और प्रशासन लोगों से बार बार अपील करता है कि सड़कों पर वाहन सावधानी से चलाएं, बावजूद इसके लोग तेज गति और लापरवाही से हादसों का शिकार हो रहे हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख