कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में अब युवतियां भी नशे के कारोबार में संलिप्त हो गई हैं। प्रदेश में आए दिन महिलाएं और युवतियां नशे के साथ पकड़ी जा रही हैं। इसी कड़ी में हिमाचल के कांगड़ा जिला में भी पुलिस ने एक 21 साल की युवती को उसके दो साथियों के साथ चिट्टे के साथ पकड़ा है। तीनों आरोपियों की उम्र मात्र 21, 22 और 24 साल है।
कांगड़ा जिला से सामने आया मामला
मिली जानकारी के अनुसार जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए अभियान में आज उस समय सफलता मिली, जब पुलिस गश्त पर निकली थी। पुलिस थाना शाहपुर की टीम ने गश्त के दौरान चिट्टे के साथ दो युवकों और एक युवती को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इनके पास से 4 ग्राम चिट्टा मिला है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस आगामी जांच में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें: जयराम की CM सुक्खू को नसीहत- मेरे विधानसभा क्षेत्र में आएं, लेकिन यहां झूठ न बोलें
21 और 24 साल के हैं आरोपी
आरोपियों की पहचान 21 वर्षीय निकिता ठाकुर निवासी गांव बड़ा भुईन भुंतर जिला कुल्लू के अलावा 24 वर्षीय अक्षय कुमार निवासी गांव कोहाला डाकघर मटौर जिला कांगड़ा और 22 वर्षीय आर्यन निवासी गांव कंदरान डाकघर भवारना तहसील पालमपुर कांगड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: सक्खू सरकार की कर्ज लेने की लिमिट हुई खत्म-पेंशन देने के भी पैसे नहीं
पुलिस थाना शाहपुर की टीम ने पकड़े आरोपी
मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी करतार सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस थाना शाहपुर की टीम ने आज गश्त के दौरान नए बस अड्डे के पास ही दो युवकों और एक युवती को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि नशा माफिया को किसी भी हालत में नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने जनता से अपील की है कि अपने बच्चों को नशे के दलदल से बचाने के लिए पुलिस की मदद करें।
यह भी पढ़ें : सीएम सुक्खू का बड़ा ऐलान, प्रदेश के 17 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को दी राहत
थाना प्रभारी की लोगों से अपील
थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की है कि आपके क्षेत्र में कोई भी नशा करता हुआ या बेचता हुआ दिखे तो इसकी सूचना तुरंत ही पुलिस को दें। हो सकता है कि यह नशा तस्कर आपके ही बच्चों को नशा बेचने आया हो। ऐसे में नशा माफिया को सलाखों के पीछे पहुंचाने में आप भी सतर्क रहें और उन्हें गिरफ्तार करवाने में पुलिस की मदद करें।