कांगड़ा। जिला कांगड़ा के विधानसभा क्षेत्र ज्वाली में विशेष समुदाय के युवक द्वारा नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि विशेष समुदाय का युवक नाबालिग को रास्ते में गलत कमेंट्स कसता है और शादी का झांसा देकर प्यार में फंसाने की कोशिश करता है।
ब्लैकमेल भी करता था आरोपी युवक
पिता की शिकायत की आधार पर पुलिस थाना ज्वाली में मामला दर्ज हुआ है। नाबालिग के पिता ने बताया कि उसकी बेटी से स्कूल आते- जाते वक्त उसी गांव का विशेष समुदाय से संबंध रखने वाला व्यक्ति अश्लील बातें करता है और ब्लैकमेल करने का प्रयास कर चुका है। यही नहीं इस व्यक्ति द्वारा कई बार नाबालिग को शादी का झांसा देकर फंसाने की कोशिश भी की गई है।
यह भी पढ़ें: अगले 6 दिन हिमाचल के लिए भारी, आंधी-तूफान और बारिश की चेतावनी जारी
थक हारकर पिता को बताई व्यथा
वहीं, नाबालिग ने अकसर हो रही इन हरकतों से तंग आकर परिजनों को सब सच बताने का फैसला लिया और अपने घरवालों को पूरी आपबीती सुनाई। जिसके बाद पिता ने पुलिस थाना ज्वाली पहुंच इस बारे में शिकायत दर्ज करवाई है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस थाना ज्वाली की टीम हरकत में आई है। एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया है कि नाबालिग के साथ गलत हरकतें करने और ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। पुलिस को इससे जुड़ा शिकायत पत्र नाबालिग के पिता द्वारा प्राप्त हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
हिमाचल से जुड़ी इस बड़ी खबर को भी पढ़ें
PTI टीचर की काली करतूत, स्कूल में बच्चियों के साथ करता था गंदी हरकतें
हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ समय से स्कूली छात्राओं के साथ हो रही छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। ऐसा ही एक मामला अब हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से सामने आया है। जहां गोहर में PTI टीचर के खिलाफ स्कूली बच्चियों के साथ छेड़खानी करने का मामला…
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हिमाचल के युवक ने खुद पर उड़ेल लिया तेल का कनस्तर, AIIMS रेफर
हिमाचल के बिलासपुर जिला से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने खुद को आग लगा ली है। मामला आज शनिवार का बताया जा रहा है। आग लगने से युवक बुरी तरह से झुलस गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया....
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें