#अपराध

November 7, 2024

हिमाचल: डाक बांटने जा रहे डाकिये की स्किड हुई बाइक, परिवार को रोता छोड़ गया

शेयर करें:

ज्वालामुखी (कांगड़ा)। हिमाचल प्रदेश में आए दिन सड़क हादसों में कई लोगों की जान जा रही है। इन हादसों का कारण वाहन चालकों की लापरवाही और तेज रफ्तार माना जाता रहा है। ऐसा ही एक दर्दनाक सड़क हादसा हिमाचल के कांगड़ा जिला से सामने आया है। यहां एक बाइक के स्किड होने से वह गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई है।

डाकिए की सड़क हादसे में मौत

दरअसल यह मामला कांगड़ा जिला के ज्वालामुखी क्षेत्र के पुलिस थाना खुंडिया से सामने आया है। यहां एक डाक विभाग के डाकिए की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। डाकिया बाइक पर सवार होकर डाक लेकर जा रहा था। इसी दौरान अचानक से उसकी बाइक सड़क पर स्किड हो गई और खाई में जा गिरी। इस हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। यह भी पढ़ें : हिमाचल में शुरू हुई 6200 शिक्षकों की भर्ती, पंजाबी-उर्दू के भी रखे जाएंगे टीचर

बाइक पर डाक बांटने जा रहा था डाकिया

इस हादसे में जान गंवाने वाले शख्स की पहचान शमशेर सिंह पुत्र भुरी सिंह निवासी गांव सौड खुर्द पुलिस थाना खुंडियां क्षेत्र जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। शमशेर सिंह थील में डाकिए का काम करता था और रोज अपनी बाइक पर डाक बांटने जाता था। आज गुरुवार दोपहर को भी वह रोजाना की तरह बाइक पर डाक लेकर ब्लागर कलां जा रहा था। यह भी पढ़ें : हिमाचल : अंग्रेजी टीचर की काली करतूत, क्लास में छात्रा के साथ की गंदी हरकत

सड़क पर स्किड हुई बाइक

डाकिया शमशेर सिंह जब ब्लागर खुर्द के पास पहुंचा तो अचानक से उसने बाइक पर से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित बाइक सड़क से करीब 150 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। हादसे में बाइक सवार डाकिए की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें : खट्टर-सुक्खू की बैठक ख़त्म: हिमाचल को क्या मिला- क्या नहीं ? जानें डिटेल

पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है। वहीं दूसरी तरफ शमशेर सिंह की मौत से उसके परिवार के साथ साथ पूरे गांव में मातम पसर गया है। परिजनों ने कभी सोचा भी नहीं था कि सुबह ड्यूटी पर निकला शमशेर सिंह शाम को लाश बनकर घर लौटेगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख