बैजनाथ (कांगड़ा)। हिमाचल प्रदेश में नशे का काला कारोबार थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन प्रदेश में नशा तस्कर पकड़े जा रहे हैं। लेकिन फिर भी नशे का कारोबार खत्म नहीं हो रहा है। अब इसी तरह का एक बड़ा मामला हिमाचल के कांगड़ा जिला से सामने आया है। यहां नशे की खेप के साथ पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है।
चरस के साथ तीन धरे
मिली जानकारी के अनुसार कांगड़ा जिला के पुलिस थाना बैजनाथ की टीम ने नशा तस्करांे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को हिरासत में लिया है। इन तीनों के पास से पुलिस को 449 ग्राम चरस बरामद हुई है। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : दिवाली मना रहा था परिवार, गौशाला में चाचा ने भतीजे पर चलाई गोली
गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई
मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में चरस की तस्करी की जा रही है। नशा माफिया युवाओं को चरस बेच रहे हैं। जिस पर पुलिस ने एक टीम का गठन किया। मुख्य आरक्षी कृपाल, मानक मुख्य आरक्षी मलकीयत, आरक्षी पंकज व आरक्षी अंकुश धीमान के नेतृत्व में एक टीम गठित कर चौबु पुल पर नाका लगाया गया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: शराब पीने के बाद बिगड़ी महिला की तबीयत, बिजली विभाग में थी क्लर्क
पुलिस को देख छूटे तीनों कार सवारों के पसीने
पुलिस ने इस नाके पर हर आने जाने वाले वाहन की चेकिंग की। इसी दौरान एक ऑल्टो गाड़ी को जांच के लिए रोका। जिसमें तीन लोग सवार थे। इसमें दो लोग जयसिंहपुर के और एक सिंबल बैजनाथ का सवार था। पुलिस को इन तीनों की गतिविधियां संदिग्ध लगी। जिस पर पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को उनके पास से 449 ग्राम चरस बरामद हुई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में पंजाब के शख्स की छीन ली जिंदगी, लात मार कर खाई में फेंका
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर तीन आरोपियांे को हिरासत में ले लिया। पुलिस टीम ने चरस को कब्जे ले लिया तथा आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कियाए जहां से उन्हें रिमांड पर भेज दिया है। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस नशा तस्करों को किसी भी हालत में नहीं बख्शेगी। उन्होंने आमजनमानस से भी अपील की है कि उन्हें जहां भी नशा बेचने संबंधी जानकारी मिले तो उसे पुलिस के साथ सांझा करें।