कांगड़ा। हिमाचल के कांगड़ा जिला में पुलिस ने एक कुख्यात नशा तस्कर पर बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में पुलिस के हाथ ना सिर्फ नशे की खेप लगी है, बल्कि आरोपी के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में सोना चांदी और नगदी भी बरामद की है। पुलिस की इस कार्रवाई से नशा माफिय में हड़कंप मच गया है। पुलिस आरोपी के खिलाफ आगामी कार्रवाई कर रही है।
कुख्यात नशा तस्कर के घर पुलिस की दबिश
मामले की जानकारी देते हुए एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि कांगड़ा थाना के तहत पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने कुख्यात नशा तस्कर पवन कुमार को भारी मात्रा में नशे की खेप के अलावा सोना चांदी नगदी और तराजू के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम ने आज बुधवार को आरोपी के घर में छापा मारा था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में पाकिस्तान से आया फोन- हेलो मैं CBI ऑफिसर बोल रहा हूं, आपका बेटा…
नशे के साथ सोना चांदी और नगदी मिली
एसपी कांगड़ा ने बताया कि आज बुधवार को इंस्पेक्टर संजीव कुमार की अगवाई में कांगड़ा थाना पुलिस की टीम ने उरला देहरा के तरसूह पंचायत के रहने वाले कुख्यात नशा तस्कर पवन कुमार के घर दबिश दी। इस दौरान पुलिस को आरोपी के घर से 26.010 ग्राम चिट्टा, 241 ग्राम सोना, 1.2 किलो चांदी के आभूषण, 44500 रुपए नकद, 2 मोबाइल फोन और एक वजन मापने की मशीन बरामद हुई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल- ड्यूटी से वापिस लौटी मां को ऐसी हालत में मिली बेटी, अब नहीं संभल पा रही
आरोपी का नहीं है कोई इनकम सोर्स
एसपी कांगड़ा ने बताया कि पुलिस जांच में यह बात भी सामने आ रही है कि इस व्यक्ति का कोई भी इनकम सोर्स नहीं है। ऐसे में आरोपी के घर से जितने भी आभूषण व नगदी पुलिस ने जब्त की है वह चट्टे की तस्करी करके ही इस व्यक्ति ने जमा की थी।
यह भी पढ़ें : हिमाचली बंदा इंस्टाग्राम पर चला था बकरियां खरीदने, राजस्थान पहुंचकर हुआ कंगाल
एसपी ने बताया कि इसके साथ ही पुलिस ने इस ड्रग सप्लायर के प्रॉपर्टी पेपर भी सीज किए है। इस मामले को लेकर पुलिस थाना कांगड़ा के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी और उसी के तहत इस कार्रवाई को पुलिस ने अंजाम दिया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : बस ड्राइवर को आया चक्कर, रौंदी 3 गाड़ियां- हर ओर मची चीख-पुकार
आरोपी को जल्द ही कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा और इस ड्रग सप्लायर के अन्य कनेक्शन को भी पुलिस जल्द सुलझा लेगी।
पुलिस ने कब्जे में लिए चल अचल संपत्ति के कागजात
पुलिस ने सारी सामग्री को अपने कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। एसपी ने बताया कि पवन के घर से चल अचल संपत्ति और जमीनों के कागजात भी पुलिस के हाथ लगे हैं, जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस अब आरोपी की संपत्ति की भी जांच करेगी।
आरोपी पर पहले से दर्ज हैं पांच मामले
शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि आरोपी पवन कुमार पर पहले से ही एनडीपीएस एक्ट के तहत कांगड़ा थाना में पांच मामले दर्ज हैं। पवन कुमार लंबे समय से नशा तस्करी के धंधे में सक्रिय है। पुलिस के अनुसार पवन का कोई अन्य धंधा नहीं है और वह लगातार चिट्टे की तस्करी में लिप्त पाया गया है। गौरतलब है कि कांगड़ा थाना क्षेत्र में इस वर्ष 1 मार्च से अब तक लगभग आधा दर्जन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।