#अपराध

December 8, 2024

हिमाचल: मामू का मुख्य नशा सप्लायर गुरविंदर चिट्टे की खेप के साथ धरा

शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा नशा माफिया के खिलाफ चलाए अभियान में लगातार सफलता मिल रही है। पुलिस अब तक कई नशा माफिया को सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है। इसी कड़ी में हिमाचल कांगड़ा जिला में पुलिस ने अब एक और नशा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस आरोपी को नशे की बड़ी खेप के साथ पकड़ा है।

दो दिन पहले गिरफ्तार किया था मामू

दरअसल कांगड़ा पुलिस ने दो दिन पहले ही नशा तस्करी के आरोप में बृजेश उर्फ मामू को गिरफ्तार किया था। आज उसके एक और साथी और नशे के मुख्य सप्लायर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यही मुख्य सप्लायर मामू तक नशे की खेप को पहुंचाता था। आरोपी के पास से पुलिस को 23.27 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : बेटी को भगा ले गया युवक, तलाश में दर-दर भटक रहा पिता

आज उसके साथी को पुलिस ने धर दबोचा

बताया जा रहा है कि कांगड़ा जिला पुलिस ने दो दिन पहले ही चिट्टे के मुख्य सरगना बृजेश उर्फ मामू को गिरफ्तार किया था। अब उसके गिरोह के एक और साथी को पकड़ कर पुलिस इस पूरी गैंग को सलाखों के पीछे पहुंचाने में जुट गई है। यह भी पढ़ें : अनुराग ठाकुर ने अधिकारियों की लगाई क्लास, विकास कार्यों के विलंब पर सुनाई खरी खोटी

23.27 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा आरोपी

डीएसपी अंकित ने बताया कि मामू के मुख्य चिट्टा सप्लायर को पुलिस ने आज 23.27 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा है। आज चिट्टे के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान 23 वर्षीय गुरविंदर पाल सिंह, निवासी गांव चीमा तहसील बाबा वकाला जिला अमृतसर के रूप में हुई है। उसकी गिरफ्तरी के बाद अब गैंग के अन्य सदस्यों को भी सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। यह भी पढ़ें : हिमाचल में नए साल पर लाखों उपभोक्ताओं को लगेगा झटका, महंगी मिलेगी बिजली

स्कूली बच्चों को बेचते थे नशा

डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया कि मामू से पूछताछ में ही गुरविंदर पाल सिंह का नाम सामने आया था। मामू ने गुरविंदर पाल से संबंध होने का खुलासा किया था। गुरविंदर अमृतसर से अच्छी तरह से वाकिफ थ, वह मामू का मुख्य सप्लायर भी था। गुरविंदर अमृतसर से कांगड़ा तक आता था और यहां मामू से मिलता था। उसे वह चिट्टे की खेप सौंपता था और वापस लौट जाता था। यह लोग स्कूलों और शिक्षण संस्थानों के आसपास घूमते थे और छात्रों को चिट्टा बेचता था। यह भी पढ़ें : हिमाचल में शुरू हुआ बर्फबारी का दौर, मैदानी क्षेत्रों में छाए घने काले बादल

पुलिस कर रही मामले की जांच

गुरविंदर पाल को एनडीपीएस अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया है और सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा। डीएसपी अंकित ने बताया कि शीघ्र ही मामू के संपर्क वाले अन्य नशा माफिया को भी सलाखों के पीछे धकेला जाएगा। बृजेश उर्फ मामू पर पहले ही एनडीपीएस एक्ट के तहत आठ मुकदमे दर्ज हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख