#अपराध

October 18, 2024

हिमाचल: शख्स को कमरे में बुलाकर महिला ने उतारे कपड़े, वीडियो बनाकर कर रही ब्लैकमेल

शेयर करें:

पालमपुर (कांगड़ा)। हिमाचल में अब महिलाएं भी लोगों को लूटना शुरू हो गई हैं। यह शातिर महिलाएं पहले तो किसी बहाने से युवकों को अपने कमरे में बुलाती हैं और फिर सेक्स करने के बहाने से अपने और युवक के कपड़े उतार देती हैं। फिर शुरू होता है लूटने का खेल। यह शातिर महिलाएं बिना कपड़ों का व्यक्ति का वीडियो बना कर उसे बाद में ब्लैकमेल करती हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के कांगड़ा जिला से सामने आया है।

मशरूम लेने के बहाने घर बुलाया शख्स

कांगड़ा जिला के पालमपुर में दो महिलाओं ने एक शख्स को मशरूम लेने के बहाने से अपने घर बुलाया था। महिलाओं ने फोन कर मशरूम का ऑर्डर दिया और डिलीवरी उनके घर में करने को कहा। जब शख्स महिलाओं के घर में मशरूम की डिलीवरी करने पहुंचा तो महिलाओं ने उसे कमरे में बैठाया। उसके बाद कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर दिया। यह भी पढ़ें : हिमाचल: 12वीं की छात्रा को अकेले में बुलाकर लज्जा भंग करने लगा युवक, फिर जो हुआ…

कमरे में बुलाकर उतार दिए अपने कपड़े

पुलिस को सौंपी शिकायत में पालमपुर के तहत आते राजपुर क्षेत्र के पीड़ित शख्स ने बताया कि उसे सुबह करीब 10 बजे फोन आया था और मशरूम लेने की बात कही थी। जब वह महिलाओं को उनके घर मशरूम देने गया तो उन्होंने मुझे कमरे में बैठाकर अंदर से कमरा बंद कर दिया। उसके बाद महिलाओं ने पहले अपने और फिर मेरे कपड़े उतार दिए। यह भी पढ़ें : दे*ह व्यापार के नाम पर लूटती थी युवतियां, फोटो खींच करती थी ब्लैकमेल; चार अरेस्ट

व्यक्ति की अश्लील वीडियो बनाकर कर रही ब्लैकमेल

इसी बीच दो पुरुष कमरे में आ गए और मेरी अश्लील वीडियो बना ली। इन लोगों ने मुझे डराया और अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर मुझे ब्लैकमेल करने लगे। इन लोगों ने मुझसे डेढ़ लाख की मांग की। पीड़ित शख्स ने बताया कि वह किसी तरह से उनके चंगुल से भाग आया। लेकिन अब यह लोग मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित शख्स ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त सजा की मांग की है। यह भी पढ़ें : हिमाचल: ट्रक चालक ने कुचला 7 साल का मासूम, सिर पर चढ़ गया टायर; निकले चिथड़े

पुलिस कर रही मामले की जांच

वहीं थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि शिकायत मिलने पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 308 ;2द्धए 3;5द्ध के अंतर्गत राम चौक पालमपुर के चार आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं इस प्रकरण में जांच की जा रही है। यह भी पढ़ें : हिमाचल: खाई में जा गिरा टिप्पर, एक शख्स स्वर्ग सिधारा; दो पहुंचे अस्पताल

मनाली से भी ऐसा ही मामला आया सामने

बता दें कि ऐसा ही एक मामला पर्यटन नगरी मनाली से भी सामने आया है। यहां रात को बस स्टैंड पर फंसे एक शख्स को महिला सस्ते दाम में किराये पर कमरा देने के नाम पर अपने घर ले गई। जहां उसने शख्स के साथ सोने के दो हजार मांगे। जब शख्स राजी हो गया और उसने अपने कपड़े उतारे तो महिला ने उसका वीडियो बना लिया और उसके साथी भी कमरे में पहुंच गए। इन लोगों ने उसकी जेब से पैसे लूट लिए और उसके एटीएम से भी पैसे निकाल लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दो महिलाओं सहित चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख