#अपराध

June 3, 2024

हिमाचल: कार में ले जा रहे थे चरस की खेप, तीन धरे-एक है 19 साल का

शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल में नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है। नशा तस्कर प्रदेश के युवा वर्ग को नशे के दलदल में धंसाने के पूरे प्रयास में लगे हुए हैं। हालांकि पुलिस ने अब तक कई तस्करों को सलाखों के पीछे भी पहुंचाया है, बावजूद इसके प्रदेश में नशे का कारोबार खत्म नहीं हो रहा है। ऐसे ही तीन नशा तस्करों को पुलिस ने हिमाचल के कांगड़ा जिला में पकड़ा है। इनके पास पुलिस को चरस की बड़ी खेप मिली है।

दो किलो से अधिक चरस के साथ तीन धरे

मिली जानकारी के अनुसार कांगड़ा जिला के पुलिस थाना पंचरुखी क्षेत्र के तहत पुलि ने तीन युवकों से दो किलो से भी अधिक चरस की खेप पकड़ी है। यह तीनों ही कार में इस नशे की खेप को ले जा रहे थे। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर चरस को अपने कब्जे में ले लिया है। तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें: बाथरूम में गिरा 10वीं का छात्र, मां-बाप का था इकलौता सहारा

पुलिस को देख कार सवारों को आने लगा पसीना

मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी पंचरुखी नंद लाल शर्मा ने बताया कि एएसआई यशपाल अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। इस दौरान गांव चौथमी के पास ही एक ऑल्टो कार आई। यह भी पढ़ें: हफ्ते भर अस्पताल में रही और थम गई सांसें, खुद लगाया था.. इस कार में चालक सहित तीन लोग सवार थे। जब पुलिस ने इनसे आने और जाने के बारे में पूछा तो यह लोग घबरा गए। जिससे पुलिस को इन पर शक हुआ।

तीन आरोपियों में एक 19 साल का युवक

पुलिस ने शक के आधार पर कार की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को कार से 2 किलो 18 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने चरस को कब्जे में लेकर तीनों को हिरासत में ले लिया है। हिरासत में लिए तीनों आरोपियों में से एक मात्र 19 साल का युवक है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: बाइक सवार को कुचलते हुए निकल गया वैन चालक, गई जान आरोपियों की पहचान 34 वर्षीय धर्म सिंह पुत्र राम सिंह गांव झगरकोट तहसील पधर जिला मंडी, 39 वर्षीय ओम प्रकाश पुत्र टेक राम गांव ग्रामण तहसील पधर जिला मंडी और 19 वर्षीय कमलेश कुमार पुत्र मनी राम गांव झगरकोट तहसील पधर जिला मंडी के रूप् में हुई है।

पुलिस कर रही मामले की जांच

पंचरुखी पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। उनसे यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि वह इस चरस की खेप को कहां से लाए थे और आगे इसे कहां लेकर जा रहे थे। पुलिस नशे की इस चेन को तोड़ने का प्रयास करने में जुट गई है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख