कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में बढ़ रहे आपराधिक मामलों के बीच सूबे के चंबा जिले में एक मर्डर हो गया है। मामला चंबा जिले के चुवाड़ी उपमंडल से सामने आया है, जहां चाक़ू से गोदकर एक युवक की बड़ी ही बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई है। जान गंवाने वाला युवक नूरपुर के डन्नी का रहने वाला बताया जा रहा है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है। साथ ही इस सम्बन्ध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
नोट- फिलहाल यह खबर ब्रेकिंग है- आगामी जानकारी को इस खबर में अपडेट कर दिया जाएगा