#अपराध

October 19, 2024

हिमाचल: ड्रग तस्कर रूवी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जब्त की करोड़ों की संपत्ति

शेयर करें:

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश पुलिस नशे के खिलाफ बड़े अभियान चला रही है। पुलिस ना सिर्फ नशा माफिया को सलाखों के पीछे पहुंचा रही है। बल्कि उनकी करोड़ों की संपत्ति को भी जब्त कर रही है। ऐसी ही एक नशा माफिया रूवी की पुलिस ने करोड़ों की संपत्ति को जब्त करने का बड़ा कदम उठाया है। मामला पुलिस जिला नूरपुर से सामने आया है।

पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

यह बड़ी कार्रवाइ पुलिस जिला नूरपुर ने नशे के खिलाफ चलाए गए अपने अभियान के तहत की है। जिसमें ड्रग माफिया रूवी की अवैध संपत्तियों की वित्तीय जांच कर उसे जब्त करने का बड़ा कदम उठाया गया है। रूवी एक अंतरराज्यीय नशा तस्कर है। पुलिस ने रूवी की 1 करोड़ 3 लाख 79 हज़ार 484 रुपए कीमत की अचल संपत्ति को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्रवाई की है।

छन्नी की नशा माफिया रूवी की संपत्ति जब्त

जानकारी देते हुए नूरपुर के एसपी अशोक रतन ने बताया कि पुलिस ने 20 अप्रैल 2024 को पुलिस थाना डमटाल के अधीन छन्नी में नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया था। इस दौरान पुलिस ने रुवी पत्नी अजय कुमार निवासी गांव छन्नी, तहसील इन्दौरा, जिला कांगड़ा के रिहायशी मकान में दबिश देकर उसके कब्जे से 26.18 ग्राम चिट्टा बरामद किया था। यह भी पढ़ें : हिमाचल : घर से बाइक पर निकली थी युवती, परिजनों को मिली बुरी खबर

एनडीपीएस एक्ट में आठ बार अरेस्ट हो चुकी है रूवी

पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पाया कि रुवी के खिलाफ इससे पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत कांगड़ा जिला के विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं। रूवी को एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामलों गिरफ्तार भी किया जा चुका है, बावजूद इसके रूवी ने अपना अवैध नशे का कारोबार जारी रखा। यह भी पढ़ें : हिमाचल के स्कूल में छात्र की कुटाई, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

सक्षम प्राधिकारी ने दिए रूवी की संपत्ति जब्त करने के आदेश

नूरपुर पुलिस ने आरोपी रूवी की चल और अचल संपत्ति की वित्तीय जांच की। जिसमें आरोपी रुबी की कुल 1,03,79,484 की संपत्ति को जब्त करके आगामी आदेशों के लिए सक्षम प्राधिकारी नई दिल्ली को आवेदन किया गया था। अब सक्षम प्राधिकारी नई दिल्ली ने रूवी की उपरोक्त संपति को जब्त करने सबंधी आदेश की पुष्टि कर दी है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : एक गलती चरस तस्कर को पड़ी महंगी, बड़ी खेप के साथ हुआ अरेस्ट

अब तक 16.29 करोड़ की संपत्ति जब्त

नूरपुर के एसपी अशोक रतन ने बताया कि पुलिस ने 19 अक्टूबर तक कुल 8 अभियोगों में नशे के अवैध कारोबार में शामिल आरोपियों द्वारा अर्जित की गई कुल 16,29,22,153 रुपए की चल व अचल संपति को जब्त करवाने मे सफलता प्राप्त की है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख