#अपराध

December 7, 2024

हिमाचल की कुख्यात महिला नशा तस्कर गिरफ्तार, मिला लाखों का नशा और नगदी

शेयर करें:

इंदौरा (कांगड़ा)। हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा नशा माफिया को पकड़ने के लिए रचाए चक्रव्यूह में आए दिन बड़े बड़े नशा माफिया फंस रहे हैं। इन नशा माफिय में कई महिला तस्कर भी शामिल हैं। इसी कड़ी में हिमाचल के कांगड़ा जिला में पुलिस ने एक कुख्यात महिला नशा तस्कर को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने कांगड़ा जिला के उपमंडल इंदौरा के तहत आते एक गांव में महिला नशा तस्कर को चिट्टे के साथ पकड़ा है।

कुख्यात महिला नशा तस्कर अरेस्ट

पुलिस ने आरोपी महिला नशा तस्कर से ना सिर्फ चिट्टा बरामद किया है, बल्कि उसके पास से ड्रग मनी भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी महिला तस्कर को गिरफ्तार कर आगामी जांच शुरू कर दी है। आरोपी महिला कुख्यात नशा तस्कर है और इसके खिलाफ हिमाचल और पंजाब में नशा तस्करी के पहले से आठ मामले दर्ज हैं। जिसमें पुलिस इस महिला नशा तस्कर से अब तक लाखों का नशा बरामद कर चुकी है।

नूरपुर पुलिस ने पकड़ी महिला नशा तस्कर

मामले की जानकारी देते हुए एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस जिला नूरपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए अभियान में इंदौरा के भदरोया में एक घर में दबिश दी थी। इस दौरान घर से 11.63 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। वहीं 40 हजार रुपए की नगदी भी बरामद हुई है। यह भी पढ़ें : हिमाचल में खुलेंगे चार नए केंद्रीय विद्यालय, मोदी सरकार ने दिया तोहफा

पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

पुलिस ने परमजीत उर्फ गोशा पत्नी कस्तुरी लाल निवासी गांव व डाकघर डोड़वा जिला पठानकोट से उसकी बहू के भदरोया स्थित रिहायशी मकान में छापामारी करके 11.63 ग्राम चिट्टा व 40 हजार रुपए नकदी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने महिला के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें : हिमाचल: दो माह पहले दूल्हा बना जवान, आज तिरंगे में लिपटा आएगा घर

हिमाचल पंजाब में आठ मामले हैं दर्ज

एसपी नूरपुर ने बताया कि आरोपी महिला परमजीत उर्फ गोशा पत्नी कस्तूरी उपरोक्त नशीले पदार्थों की तस्करी की एक कुख्यात अपराधी है। इस महिला आरोपी के खिलाफ नूरपुर पुलिस थाना में पहले से कई मामले दर्ज हैं। जिसमें 14 मई 2017 को 98 ग्राम चिट्टे का मामला, 27 अगस्त, 2017 को 3.47 ग्राम चिट्टा, 28 मार्च, 2018 को 3.03 ग्राम चिट्टा के मामले दर्ज हैं। यह भी पढ़ें : एसपी इल्मा अफरोज की बढ़ी मुश्किलें! सुक्खू सरकार ने मांगी जांच रिपोर्ट इसके अतिरिक्त 14 सितम्बर, 2019 को पुलिस थाना डिविजन नंबर-02 में 825 नशीली गोलियां बरामद किए जाने, 2 अगस्त 2020 को डमटाल में 7.21 ग्राम हैरोइन, 7 अप्रैल, 2021 को डमटाल में 6.17 ग्राम हैरोइन व 9 फरवरी, 2022 को डमटाल में 6.40 ग्राम हैरोइन बरामद किए जाने के मामलों सहित हिमाचल-पंजाब में नशा तस्करी के कुल 8 मामले दर्ज हैं। एसपी ने कहा कि नशे के विरुद्ध यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख