#अपराध

October 24, 2024

हिमाचल में युवक की ह*त्या, सिर पर डंडा मार कर भेजा परलोक; तीन अरेस्ट

शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल के कांगड़ा जिला में एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवक की बड़ी ही बेरहमी से डंडों से पीट पीट कर हत्या की गई है। वहीं इस मारपीट में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। युवक की यह हत्या दो गुटों के बीच हुए खूनी संघर्ष में की गई है।

खूनी संघर्ष में युवक की हत्या

मामला कांगड़ा जिला के पुलिस जिला नूरपुर से सामने आया है। बताया जा रहा है कि उपमंडल नूरपुर सदवां में बीती देर रात को दो गुटों में खूनी झड़प हो गई थी। इस झड़प में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के दो युवकों पर डंडो से हमला कर दिया। युवकों के सिर पर डंडो से वार किए गए, जिससे दोनों युवक लहूलुहान हो गए। सिर पर चोट लगने से घायल एक युवक की मौत हो गई।

दो गुटों में किस बात को लेकर हुआ खूनी संघर्ष

दोनों गुटों में किस बात को लेकर कहासुनी शुरू हुई, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन यह कहासुनी बाद में खूनी संघर्ष में बदल गई और एक युवक की मौत का कारण बनी। इस हमले में घायल हुए दूसरे युवक को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल: ट्रैक्टर की चपेट में आया 23 साल का युवक, बुझ गया घर का चिराग

अस्पताल पहुंचने से पहले युवक की मौत

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और खूनी संघर्ष में गंभीर रूप से घायल हुए दोनों युवकों को इलाज के लिए नूरपुर सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां बलजिंद्र सिंह पुत्र वीर सिंह निवासी ममून गुरचाल ने दम तोड़ दिया। वहीं बुरी तरह से घायल सुनील निवासी गुरचाल तहसील नूरपुर को प्राथमि उपचार के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। यह भी पढ़ें : हिमाचल में टिप्पर चालक की ह*त्या ! सड़क पर खड़ा था वाहन; नाले में मिली देह

फोरेंसिंक टीम ने जुटाए साक्ष्य

आज यानी गुरुवार को फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का दौरा किया और जरूरी साक्ष्य जुटाए। वहीं इस मामले में पुलिस ने घायल सुनील कुमार की शिकायत पर विशाल, प्रदीप और अर्शदीप तीनों गुरचाल निवासी पर नूरपुर पुलिस थाना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

पुलिस कर रही मामले की जांच

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 126 के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में आरोपी तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की तफ्तीश जारी है। वहीं इस आज गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख